लखनऊ : राजधानी लखनऊ के गोसाईगंज थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर एक प्राइवेट बस में भीषण आग लग गई. बस में आग लगते ही अफरा-तफरी मच गई. बस में करीब 42 पैसेंजर सवार थे. यात्रियों और बस चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई. घटना के बाद मौके पर अधिकारी पहुंचे. सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया. हादसे में बस बुरी तरह से जल चुकी है.
बस में करीब 42 पैसेंजर थे सवार :जानकारी के मुताबिक, गुरुवार सुबह करीब 6:30 बजे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर एक प्राइवेट बस दिल्ली से आजमगढ़ के लिए जा रही थी. इस दौरान पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर बस का टायर अचानक फट गया, जिससे बस में आग लग गई. ड्राइवर ने तत्काल बस को कंट्रोल किया और रोक लिया. बस में करीब 42 पैसेंजर सवार थे, जिन्हें समय रहते बाहर निकाल लिया गया. यात्री व सामान को सुरक्षित बाहर निकालने के बाद बस एकाएक धू-धूकर जलने लगी. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलते ही मौके पर 112 और प्रशासन के अधिकारी पहुंचे. सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया. आग लगने के कारण बस 90 प्रतिशत जल चुकी थी. इस दौरान पुलिस व प्रशासन के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की 3 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है. मौके पर मोहनलालगंज के एसडीएम बृजेश वर्मा भी पहुंचे.