जशपुर:जिले में मामूली झगड़े में एक बस एजेंट ने 60 साल के बुजुर्ग को थप्पड़ मार दिया. थप्पड़ इतना जबरदस्त था कि बुजुर्ग वहीं बेहोश हो गया. इसके बाद बुजुर्ग को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया. अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं, मामले में आरोपी एजेंट को सिटी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
जानिए पूरा मामला: दरअसल, ये पूरा मामला जशपुर के सिटी कोतवाली क्षेत्र का है. क्षेत्र के बनिया टोली में रहने वाले किशन कुमार गुप्ता ने शुक्रवार को सिटी कोतवाली ने शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के अनुसार प्रार्थी किशन कुमार गुप्ता किसी काम से झारखंड गया हुआ था. रात करीब 9 बजे वो घर वापस आया तो उसकी मां ने उसे बताया कि शाम को उसके पिता नंद कुमार गुप्ता को जशपुर बस स्टैंड में गोविन्द प्रधान उर्फ भोला ने थप्पड़ मार दिया. इसके बादनंद कुमार के सिर और नाक से खून निकलने लगा. वो अस्पताल में भर्ती हैं. प्रार्थी अपनी मां को लेकर जिला अस्पताल गया तो उसने देखा कि पिता को ऑक्सीजन लगा था. बातचीत नहीं कर पा रहे थे. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.