किशनगंज:बिहार के किशनगंज में 12424 दिल्ली से डिब्रूगढ़ जा रही राजधानी एक्सप्रेस के बी-6 कोच से अचानक धुआं निकलने लगा. इससे यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया. रेलवे की टीम मौके पर पहुंची और अग्निशमन यंत्र से धुआं पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि शुक्रवार सुबह ट्रेन किशनगंज रेलवे स्टेशन पर रुकी हुई थी.
राजधानी एक्सप्रेस के ब्रेक बैंडिंग में आग:प्रारंभिक जांच से यह पता चला है कि ब्रेक में खराबी के कारण धुआं निकल रहा था. फिलहाल हालात पर काबू पा लिया गया है. रेलवे की ओर से कहा गया कि ब्रेक में दिक्कत होने के कारण ऐसा हुआ है. अब सब सामान्य है. ट्रेन भी डिब्रूगढ़ के लिए रवाना हो गई है. इधर, इस घटना के बाद करीब 30 मिनट तक राजधानी एक्सप्रेस एक नंबर प्लेटफॉर्म पर रुकी रही.
राजधानी एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म पर रुकी रही:किशनगंज रेलवे स्टेशन के एसएम दीपक कुमार, रेलवे के इंजीनियर और आरपीएफ निरीक्षक एच के शर्मा भी मौके पर पहुंचे और निरीक्षण किया. कुछ ही देर में सबकुछ ठीक कर लिया गया. रेलवे के अधिकारी का कहना है कि हालात नियंत्रण में है. ट्रेन रवाना होने के बाद यात्री और रेल अधिकारियों ने राहत की सांस ली.