मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ज्ञानेश्वरी और चेतन करेंगे मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व, स्वतंत्रता दिवस पर युवा संसद कार्यक्रम में लेंगे भाग - Burhanpur Youth Represent state - BURHANPUR YOUTH REPRESENT STATE

स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली में आयोजित होने वाले युवा संसद कार्यक्रम के लिए बुरहानपुर जिले के 2 युवाओं का चयन किया गया है. इस कार्यक्रम में 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत, विकसित भारत' पर विचारों का आदान-प्रदान किया जाएगा. जिसमें देशभर के प्रतिनिधि भाग लेंगे.

BURHANPUR YOUTH REPRESENT STATE
ज्ञानेश्वरी और चेतन करेंगें स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 10, 2024, 10:50 PM IST

बुरहानपुर: स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय कार्यक्रम के लिए बुरहानपुर के 2 युवाओं का चयन किया गया है. पूरे मध्य प्रदेश से 4 लोग दिल्ली के कार्यक्रम में भाग लेंगे, जिसमें बुरहानपुर जिले से राशिपुरा की ज्ञानेश्वरी ठाकुर और नेपानगर के चेतन जाधव का नाम शामिल है. ज्ञानेश्वरी ठाकुर और चेतन जाधव ने चयन कार्यक्रम में चयनित होकर बुरहानपुर जिले को गौरवान्वित किया है.

बुरहानपुर के 2 युवाओं का युवा संसद कार्यक्रम के लिए हुआ चयन (ETV Bharat)

देश भर से पहुंचेंगे डेलीगेट्स

युवा संसद कार्यक्रम में 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत, विकसित भारत' को लेकर युवाओं के बीच विचारों का आदान-प्रदान किया जाएगा. वहीं, बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम में देशभर से 68 डेलीगेट्स शामिल होंगे जिन्हें 15 अगस्त को पीएम नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे.

ये भी पढ़ें:-

मध्य प्रदेश में बीजेपी का महा अभियान, कार्यकर्ताओं को मिला सबसे बड़ा 'तिरंगा' टास्क

जबलपुर की वर्षा ऑस्ट्रेलिया में करेंगी पहाड़ की चढ़ाई, 15 अगस्त को सबसे ऊंची चोटी पर लहराएंगी तिरंगा

सामाजिक कार्यों के आधार पर हुआ चयन

ज्ञानेश्वरी ठाकुर और चेतन जाधव ने जिले में नशा मुक्ति अभियान, स्वच्छता अभियान, मतदाता जागरूकता अभियान, माय भारत ऐप से अत्यधिक युवाओं को जोड़ने सहित विभिन्न कार्य के किए रैली, चौपाल, नुक्कड़ नाटक किया है. लोगों को योग और सूर्य नमस्कार से जोड़ने जैसे सामाजिक कार्यों के कारण ही उनका चयन किया गया है.

ज्ञानेश्वरी ठाकुर ने बताया कि "मुझे गर्व महसूस हो रहा है कि मेरा चयन इस कार्यक्रम के लिए हुआ है." उन्होंने यह बताया कि यदि कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चर्चा का अवसर मिला तो उनसे बुरहानपुर में महिला कॉलेज सहित कृषि कॉलेज की मांग रखेंगे, ताकि महिलाओं और कृषकों के बच्चों को लाभ मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details