बुरहानपुर: जिले के लालबाग थाना क्षेत्र में चाइनीज मांझे से एक युवक का गला कट गया. दरअसल, युवक घर का सामान लेने बाइक से बाजार जा रहा था. तभी रेलवे स्टेशन और दरगाह-ए-हकीमी रोड के बीच में अचानक से उसके गले से चाइनीज मांझा लिपट गया. जब तक वह बाइक को रोक पाता, तब तक देर हो चुकी थी. उसकी गर्दन कट गई और खून बहने लगा था और युवक दर्द के करहाने लगा. हादसे के बाद युवक की चीखें सुन लोगों की भीड़ जमा हो गई.
मांझे से बाइक सवार की कटी गर्दन
मौके पर मौजूद लोगों ने इस हादसे की जानकारी पुलिस को दी. वहीं युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. फिलहाल, युवक की हालत में सुधार बताया जा रहा है. इस मामले में लालबाग थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. बता दें कि जिले में चाइनीज मांझा को पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है. बावजूद इसके चोरी छिपे जिले में धड़ल्ले से चाइनीज मांझा जमकर बिक रहा है.