मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बुरहानपुर में चाइनीज मांझा से कटा युवक का गला, खून से हुआ लहूलुहान, लगे कई टांके - BURHANPUR YOUTH THROAT CUT

बुरहानपुर में चाइनीज मांझे का कहर. सोमवार को एक बाइक सवार की कटी गर्दन. गंभीर रूप से हुआ घायल.

BURHANPUR YOUTH THROAT CUT
चाइनीज मांझे से बाइक सवार की कटी गर्दन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 13, 2025, 7:08 PM IST

बुरहानपुर: जिले के लालबाग थाना क्षेत्र में चाइनीज मांझे से एक युवक का गला कट गया. दरअसल, युवक घर का सामान लेने बाइक से बाजार जा रहा था. तभी रेलवे स्टेशन और दरगाह-ए-हकीमी रोड के बीच में अचानक से उसके गले से चाइनीज मांझा लिपट गया. जब तक वह बाइक को रोक पाता, तब तक देर हो चुकी थी. उसकी गर्दन कट गई और खून बहने लगा था और युवक दर्द के करहाने लगा. हादसे के बाद युवक की चीखें सुन लोगों की भीड़ जमा हो गई.

मांझे से बाइक सवार की कटी गर्दन

मौके पर मौजूद लोगों ने इस हादसे की जानकारी पुलिस को दी. वहीं युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. फिलहाल, युवक की हालत में सुधार बताया जा रहा है. इस मामले में लालबाग थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. बता दें कि जिले में चाइनीज मांझा को पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है. बावजूद इसके चोरी छिपे जिले में धड़ल्ले से चाइनीज मांझा जमकर बिक रहा है.

युवक को आए 6 टांके (ETV Bharat)

चाइनीज मांझे पर पुलिस का प्रहार

हालांकि, पुलिस विभाग ने हाल ही में एक युवक को चाइनीज मांझा बेचते पकड़ा है. उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की है, लेकिन इस मामलें में समाजसेवियों का कहना है कि अब भी कई जगहों चायनीज मांझा बिक रहा है. प्रशासन को सख्ती से कार्रवाई करना चाहिए, ताकि चायनीज मांझा बिक न सके.

युवक के गले पर लगे 6 टांके

जब इस संबंध में जिला अस्पताल में पदस्थ डॉ. दर्पण टोकेसे चर्चा की, तो उन्होंने बताया कि सोमवार को सुबह युवक को अस्पताल में भर्ती कराया है. उसका चायनीज मांझा से गला कट गया था. उसके गले पर 6 टांके लगाए हैं, फिलहाल उसका उपचार चल रहा है और उसकी हालत सुधार है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details