बुरहानपुर।मध्यप्रदेश के सबसे बड़ा केला उत्पादक जिला बुरहानपुर में किसान परेशान हैं. इस साल केले की फसल पर कुकुंबर मोजेक वायरस ने अटैक कर दिया है. जिले के पातोंडा गांव के दर्जनों खेतों में केला फ़सल पर कुकुंबर मोजेक वायरस ने कहर बरपाया है. फसलें खराब हो गई हैं, पौधों का विकास रुक गया है. पत्तियां पीली पड़ रही हैं. ऐसे में किसान परेशान हैं. हालात ये हैं कि किसानों ने अपने खेतों से पूरी फसल उखाड़कर फेंक दी है. कुछ किसान फसलों को उखाड़ने की तैयारी कर रहे हैं. किसानों ने केला फसल को बीमा योजना में शामिल करने की गुहार लगाई है.
ये वायरस बहुत जल्दी फैलता है
पातोंडा गांव में केला उत्पादक किसानों की परेशानियां बढ़ गई हैं. यहां 40 से ज्यादा किसानों की फसल पर कुकुंबर मोजेक वायरस ने दस्तक दे दी है. किसानों के मुताबिक सीएमवी वायरस छुआछूत की बीमारी की तरह है. यह एक पौधे से दूसरे पौधे पर तेजी से फैलता है. इससे खड़ी फसल के पत्ते सिकुड़ने लगते हैं. पत्तों पर दाग धब्बे पड़ते हैं. पौधों की बढ़त पर असर पड़ता है, जबकि किसान 3 बार दवाई का छिड़काव कर चुके हैं, लेकिन इस रोग से कोई बचाव नहीं हो पाया.
ये खबरें भी पढ़ें... |