बुरहानपुर।जिले की लालबाग थाना पुलिस को अवैध हथियारों की खेप पकड़ने में बड़ी सफलता मिली है. दरअसल पुलिस ने रेलवे स्टेशन के पास घेराबंदी कर दो आरोपियों को 14 अवैध पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है. इसकी कुल कीमत तीन लाख रुपए बताई जा रही है. आरोपी हथियारों के जखीरे को भिंड, मुरैना ले जाकर बेचने की तैयारी कर रहे थे,इससे पहले आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए.पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है.
कहां से खरीदी पिस्टल
मंगलवार की शाम लालबाग पुलिस को सूचना मिली थी कि भिंड, मुरैना के रहने वाले दो युवक रेलवे स्टेशन के पास बने ऑटो स्टैंड पर एक सफेद रंग के झोले में अवैध देशी पिस्टल रखे हैं और इसे लेकर ट्रेन से ग्वालियर जाने की तैयारी में हैं. इस पर थाना प्रभारी अमित जादौन के नेतृत्व में टीम गठित कर तुरंत मौके के लिए रवाना की गई. टीम ने घेराबंदी कर संदिग्ध दिख रहे दो युवकों को पकड़ लिया. उनसे सख्ती से पूछताछ की गई तो आरोपियों ने अवैध पिस्टल खकनार थाना क्षेत्र के पाचोरी गांव से खरीदना कबूल किया.