मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बुरहानपुर का तुलसी मॉल सील, ग्रैंड शिवम रेस्टोरेंट में भी नहीं मिले आग से बचाव के साधन - Burhanpur Tulsi Mall sealed - BURHANPUR TULSI MALL SEALED

इसी सप्ताह गुजरात और दिल्ली में हुई आगजनी की घटनाओं के बाद बुरहानपुर जिला प्रशासन एक्शन मोड में है. प्रशासन के दल ने तुलसी मॉल में कई खामियां पाए जाने पर 3 दिन के लिए सील कर दिया है.

Burhanpur Tulsi Mall sealed
तुलसी मॉल में अग्निशमन यंत्रों की गुणवत्ता और वैधता की जांच (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 29, 2024, 12:31 PM IST

बुरहानपुर का तुलसी मॉल सील (ETV BHARAT)

बुरहानपुर।भीषण गर्मी में आग की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. बड़ी बिल्डिंग्स में आग से सुरक्षा के साधन नहीं होने से खतरा बढ़ जाता है. इसी कड़ी में एसडीएम पल्लवी पौराणिक और नगर निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव ने बुरहानपुर के बड़े रेस्टोरेंट व मॉल में अग्निशमन यंत्रों की गुणवत्ता और वैधता की जांच की. स्टेशन रोड स्थित तुलसी मॉल व ग्रैंड शिवम रेस्टोरेंट का निरीक्षण प्रशासन की टीम ने किया. यहां अग्निशमन उपकरणों की जांच की. तुलसी मॉल में खामियां पाए जाने पर एसडीएम ने नाराजगी जताई.

तुलसी मॉल के मैनेजर को लगाई फटकार

एसडीएम ने तुलसी मॉल के मैनेजर को फटकार लगाई. उन्होंने आम जनमानस की सुरक्षा के लिहाज से 3 दिन के लिए मॉल बंद करवा दिया. बता दें कि प्रशासन की टीम ने कई रेस्टोरेंट का निरीक्षण किया. तुलसी मॉल में बिजली कंपनी का एनओसी, सेफ्टी सर्टिफिकेट और लिफ्ट के सुरक्षा मापदंड में कमियां सामने आई हैं. ग्रैंड शिवम रेस्टोरेंट में भी अग्निशमन यंत्र एक्सपायर मिला. इसे रिफिल भी नहीं कराया गया. इसके बाद एसडीएम ने 3 दिन के लिए पूरे मॉल को बंद करवा दिया.

तुलसी मॉल के मैनेजर को फटकार (ETV BHARAT)

ये खबरें भी पढ़ें....

जब सरकारी अस्पताल का विद्युत मीटर उगलने लगा आग, स्टाफ की सूझबूझ से ऐसे टला बड़ा हादसा

इंजन ऑयल की दुकान में लगी ऐसी आग कि 10 दुकानें जलकर हो गईं खाक, सामने आया वीडियो

कमियां पूरी करने के बाद ही खोलने की अनुमति

अधिकारियों का कहना है कि जब तक कमियां पूरी नहीं होती, तब तक मॉल को बंद रखने के निर्देश दिए हैं. एसडीएम पल्लवी पौराणिक ने कहा "जनता की सुरक्षा के लिहाज से शहर के बड़े रेस्टोरेंट और मॉल की जांच की जा रही है. इसमें अग्निशमन यंत्रों की गुणवत्ता और वैधता की जांच की गई. हम तुलसी मॉल पहुंचे. यहां पर्याप्त मात्रा में अग्निशामक यंत्र नहीं पाए गए." इसके अलावा ग्रैंड शिवम रेस्टोरेंट भी गए, जहां स्प्रिंकलर नहीं मिले. साथ ही अग्निशमन यंत्र भी एक्सपायर मिला. निगमायुक्त संदीप श्रीवास्तव ने बताया "ऐसे सार्वजनिक स्थानों पर अग्निशमन के सुरक्षा मानक की व्यवस्था की जांच की जा रही है.ठ

ABOUT THE AUTHOR

...view details