बुरहानपुर: जिले में नेपानगर वन परिक्षेत्र के नावरा रेंज के नया खेड़ा गांव के समीप 9 जुलाई को एक तेंदुआ सुस्त की हालत में मिला था. वन विभाग ने तेंदुए को सुरक्षित पकड़कर उसकी जांच कराई. तेंदुआ में परवो वायरस पाए जाने की जानकारी मिली. इसके बाद गंभीर रूप से बीमार तेंदुए को इलाज के लिए राला मंडल अभ्यारण्य इंदौर पहुंचाया गया. जहां करीब 12 दिनों तक इंदौर में डॉक्टरों की निगरानी तेंदुए का इलाज हुआ. पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद तेंदुआ को खंडवा सीसीएफ और डीएफओ के निर्देश पर बड़वाह के काट कूट के जंगल में सुरक्षित छोड़ा गया है.
तेंदुआ पारवो वायरस पॉजिटिव पाया गया
बुरहानपुर के नेपानगर वन परिक्षेत्र के नया खेड़ा गांव स्थित एक किसान के खेत में तेंदुआ सुस्त अवस्था में पड़ा मिला था. इसके बाद पशु चिकित्सकों से उसकी जांच कराई गई. जांच रिपोर्ट में तेंदुआ पारवो वायरस पॉजिटिव पाया गया. वन विभाग के अधिकारियों ने तेंदुए को इंदौर के राला मंडल अभ्यारण में पहुंचाया. पारवो वायरस से ग्रसित होने के कारण उसे आइसोलेशन रूम में रखा गया. जहां 12 दिनों तक इसका इलाज किया गया. डॉक्टरों की मेहनत रंग लाई और तेंदुआ अब पूरी तरह स्वस्थ हो गया है. उसे शनिवार को बड़वाह के जंगलों में छोड़ दिया गया है.
यहां पढ़ें... |