बुरहानपुर। शिकारपुरा थाना क्षेत्र में 17 वर्षीय नाबालिक किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. दरअसल मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात एक 17 वर्षीय नाबालिग किशोरी को परिजन पेट दर्द की शिकायत होने पर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, यहां जांच में पता चला कि किशोरी को यह पेट दर्द सामान्य न होकर गर्भवती होने के चलते हो रहा है. जब परिजनों ने यह सुना तो उनके होश उड़ गए. इसके बाद डॉक्टरों ने पुलिस थाना शिकारपुरा को इसकी सूचना दी, सूचना पर पुलिस जिला अस्पताल पहुंची और परिजनों व पीडिता से पूछताछ की गई.
वाहन में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म
पीड़िता ने पुलिस को बयान दिए हैं. उसने बताया कि कुछ युवकों ने उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया है. आरोपी पीड़िता को चार पहिया वाहन में बैठाकर ईंट भट्टे पर ले गए और वहां उसके साथ वारदात को अंजाम दिया. आरोपियों ने पीड़िता को डराया धमकाया कि यदि उसने यह बात अपने परिजन को बताई तो उसको देख लेंगे. इससे डरी सहमी पीड़िता ने अपने परिजनों को कुछ नहीं बताया, जब अस्पताल में गर्भ ठहरने की पुष्टि हुई तो परिजनों को पता चला. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 376 व पास्को एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है. तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
पांच माह की गर्भवती निकली किशोरी
बता दें कि, मंगलवार को एक नाबालिग किशोरी को पेट दर्द उठने पर परिजन जिला अस्पताल ले गए. महिला डॉक्टर ने किशोरी की जांच की, इसमें किशोरी को 5 माह का गर्भ ठहरने की बात सामने आई. मामला गंभीर होने के चलते महिला डॉक्टर ने जिला अस्पताल पुलिस चौकी को सूचित किया. उन्होंने संबंधित थाना व वरिष्ठ अफसरों को इसकी जानकारी दी. पीड़िता पूछताछ करने पर बालिका ने तीन आरोपियों द्वारा धमकाकर दुष्कर्म करने की बात बताई है.