बुरहानपुर।बुरहानपुर जिले में गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए है, दोपहर का पारा 40 डिग्री तक पहुंच चुका है, सुबह 9 बजे के बाद से ही सूर्य देवता आग उगल रहे हैं. इसके चलते घर से बाहर निकलना दूभर हो जाता है. ऐसे में तहसील कार्यालय और जनपद पंचायत में जरूरी काम से आए लोगों के लिए लॉकडाउन चाय सेंटर संचालक मोहम्मद लुकमान ने प्याऊ खोला है. भीषण गर्मी में लुकमान लोगों का गला तर रहे हैं. लुकमान सारे काम छोड़कर पहले प्याऊ की व्यवस्था करते हैं.
कोरोना काल में भिवंडी से बुरहानपुर तक पैदल यात्रा
दरअसल, लॉकडाउन में रोजगार छूटने के बाद मोहम्मद लुकमान 550 किमी पैदल चलकर भिवंडी से बुरहानपुर अपने घर पहुंचे. इस दौरान रास्ते में पानी की बूंद-बूंद के लिए मोहताज हुए. इससे सबक लेकर लुकमान ने लोगों के लिए प्याऊ खोला. वे राहगीरों के लिए रोजाना मटकों में पानी भरकर पुनीत काम कर रहे हैं. लुकमान बताते हैं कि लॉकडाउन के समय उन्होंने भिवंडी से बुरहानपुर का सफर पैदल तय किया था. इस 11 दिन के सफर के दौरान उन्हें पानी की समस्या से जूझना पड़ा था. उस दिन से लुकमान ने प्याऊ संचालन का निर्णय लिया है. यदि उनकी चाय की दुकान बंद भी रहती है तो वह सुबह आकर मटकों में पानी भरना नहीं भूलते.
ALSO READ: |