बुरहानपुर।बुरहानपुर जिला मुख्यालय से 25 किमी दूर इच्छापुर गांव में मध्यप्रदेश-महाराष्ट्र की सीमा पर सतपुड़ा की पहाड़ी पर स्थित साढ़े 4 सौ साल पुराने मां इच्छादेवी माता मंदिर में तीन दिवसीय नीम साड़ी मेला का शुभारंभ धूमधाम से हुआ. मेले के पहले दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने गाजे-बाजे के साथ नीम साड़ी की मन्नत उतारी. इस दौरान मध्यप्रदेश के साथ ही महाराष्ट्र व गुजरात से आए हजारों श्रद्धालुओं ने माता के दरबार में मत्था टेककर आशीर्वाद लिया.
चैत्र की तेरस से लगता है तीन दिवसीय मेला
दरअसल, इच्छादेवी माता मंदिर परिसर में चैत्र की तेरस से मेला शुरू होता है, इसमें मन्नत पूरी होने पर भक्त पूरे शरीर पर नीम के पत्ते की साड़ी पहनकर माता के दर्शन करने पहुंचते हैं. श्री इच्छादेवी मंदिर ट्रस्ट के सचिव महेश पातोंडीकर ने बताया कि चैत्र तेरस से मेला शुरू हो गया है. इस तीन दिवसीय मेले में 2 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं दर्शन करेंगे. रोजाना हजारों श्रद्धालु माता दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. इसके अलावा देश के कई राज्यों के श्रद्धालु माता के दरबार में मत्था टेकने आते हैं.
ये खबरें भी पढ़ें... |