बुरहानपुर।महाराष्ट्र के सीमावर्ती बुरहानपुर में गणेश उत्सव की धूम है. यहां मुंबई और पुणे की तर्ज पर गणेश उत्सव मनाया जाता है. शहर के न्यू इंदिरा कॉलोनी में श्री सिद्धेश्वर बाल युवक सार्वजनिक गणेश मंडल ने अयोध्या के रामलला के स्वरूप में गणेशजी स्थापित किए हैं. युवाओं ने अयोध्या की थीम पर गणेश जी की 18 फीट ऊंची प्रतिमा तैयार कराई है, जोकि लोगों को खूब लुभा रही है. रामलला स्वरूप में गणेशजी की प्रतिमा लोगों को आकर्षित कर रही है.
गणेश जी की ये झांकी देखकर अयोध्या जाने की लालसा
इस प्रतिमा में चेहरे की कोमलता, आंखों की सुंदरता, मुस्कुराहट और आकर्षक कद-काठी सहित अन्य बातों का विशेष ध्यान रखा गया है. यही वजह है कि बड़ी संख्या में भक्त बप्पा के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. इस प्रतिमा को देखकर खासकर युवाओं में अयोध्या दर्शन की अनुभूति हो रही है. गणेशजी के दर्शन के बाद अब युवाओं में अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन की जिज्ञासा जाग उठी है. बता दें कि श्री सिद्धेश्वर बाल युवक सार्वजनिक गणेश मंडल द्वारा विगत 27 सालों से गणेश जी की स्थापना की जा रही है.
ALSO READ : |