बुरहानपुर: जिले में एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. दरअसल 2 नवंबर को ईटीवी भारत ने गोवर्धन पूजा के बाद 'पाड़ों' (मवेशियों) की टक्कर वाली खबर चलाई थी. पारंपरिक पाड़ों की टक्कर पर भीम आर्मी ने आपत्ति जताई थी. जिसके बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गया. कलेक्टर भव्या मित्तल और पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार पाटीदार ने शाहपुर थाना प्रभारी को कार्रवाई का निर्देश दिये. इसके बाद कई लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है.
आयोजककर्ता समेत 9 के खिलाफ केस दर्ज
शाहपुर थाना प्रभारी अखिलेश मिश्रा ने मेला आयोजकों पर तुरंत बड़ा एक्शन लिया है. इस मामले में पुलिस ने 9 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की है. मुकदमा पशु क्रूरता अधिनियम और बीएनएस के तहत दर्ज किया गया है. पुलिस के अनुसार, मामले में जांच जारी है. जिन लोगों के मवेशी ने इस लड़ाई में भाग लिया है उनके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज करने की बात कही गई है.
भीम आर्मी सेना ने जताई थी आपत्ति
शनिवार को शाहपुर में अमरावती नदी के तट पर मौजूद मैदान में 'पाड़ों' का दंगल आयोजित हुआ था. पुरानी परंपरा के अनुसार हर साल दिवाली के बाद पाड़ों की टक्कर कराई जाती है. इसमें पाड़ो को आपस में लड़ाया जाता है. हालांकि इस साल भीम आर्मी सेना ने इस पर आपत्ति जताई थी. उन्होंने आलोचना करते हुए आयोजकों के खिलाफ मुकदमा की मांग की थी, साथ ही इसे पशु क्रूरता में शामिल किया था.