बुरहानपुर: प्रदेश में जनता की समस्याओं को सुनने और उनके निराकरण के लिए जनसुनवाई आयोजित की जाती है. इसी कड़ी में प्रत्येक मंगलवार को बुरहानपुर के कलेक्ट्रेट भवन में कलेक्टर की अध्यक्षता में जनसुनवाई का आयोजन होता है. 26 अक्टूबर मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में जिला पंचायत सीईओ सृष्टि देशमुख गौड़ा जनता की समस्या सुन रही थीं. इसी दौरान यहां मौजूद अधिकारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है.
जनसुनवाई में अधिकारी गेम खेलने मस्त
दरअसल, यहां मौजूद अधिकारी जनसुनावाई के दौरान मोबाइल पर गेम खेलते कैमरे में कैद हो गए हैं. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि अधिकारी जनता की समस्याओं को लेकर गंभीर नहीं हैं. एमपीईबी के शहरी संभाग के कार्यपालन यंत्री अभिषेक रंजन मोबाइल में गेम खेलने में मस्त नजर आए. इस पूरे घटनाक्रम के बाद स्थानीय लोगों ने अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं. उनका कहना है कि ऐसे अधिकारी सरकार के मंशा पर पानी फेर रहे हैं. उन्हें जनता की समस्या से कोई वास्ता नहीं है.
बुरहानपुर में यह कैसी जनसुनवाई (ETV Bharat) जनसुवाई के नाम पर खानापूर्ती
बता दें कि जनसुनवाई के दौरान अधिकारियों द्वारा लापरवाही भी बरती जा रही हैं. ऐसे में कई बार जनता की शिकायत की कोई सुनवाई नहीं हो पाती है. जबकि सरकार ने प्राप्त शिकायतों के निराकरण के लिए सीएम हेल्पलाइन सहित अन्य हेल्पलाइन नंबर उपलब्ध कराए हैं. इसके बावजूद स्थानीय स्तर पर शिकायतों के निराकरण के लिए प्रत्येक मंगलवार को जनसुनवाई का आयोजन किया जाता हैं. इन जनसुनवाइयों में विभिन्न प्रकार की शिकायत आती हैं, जिनका संबंधित अधिकारियों द्वारा निराकरण भी किया जाता है.
जिला पंचायत सीईओने किया तलब
26 अक्टूबर मंगलवार को आयोजित जनसुवाई के दौरान अधिकारियों की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है. इस मामले में जिला पंचायत सीईओ सृष्टि देशमुख गौड़ा ने संज्ञान लिया है. उन्होंने अधिकारियों को तलब किया है. इससे अधिकारियों में हड़कंप मच गया है. वहीं इस मामले में जिला पंचायत सीईओ सृष्टि देशमुख गौड़ा गोलमोल जवाब देती नजर आईं. उन्होंने कहा, " मैं खुद जनसुनवाई में बैठकर जनता की समस्या सुन रही हूं. यदि मेरे संज्ञान में ऐसा कोई मामला सामने आएगा, तो मैं इस पर अधिकारियों दोबारा ऐसा नहीं करने की सख्त हिदायत दूंगी.'' उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अधिकारियों को जनसुनवाई के दौरान अपनी जिम्मेदारियों का पालन करना चाहिए और इस बात का ध्यान रखा जाएगा.