बुरहानपुर: 'पापी पेट का सवाल है'. इसीलिए जिले के धुलकोट क्षेत्र में आदिवासी गांवों से लोग तेजी से पलायन कर रहे हैं. पलायन के चलते कई गांव वीरान नजर आने लगे हैं. इस क्षेत्र में रोजगार के साधन नहीं होने के कारण आदिवासी परिवार दूसरे राज्यों में जाकर पेट पालते हैं. जिला प्रशासन ने पलायन करने वाले मजदूरों का रिकार्ड तैयार करने के निर्देश ग्राम पंचायतों को दिए थे, लेकिन इसका पालन नहीं किया जा रहा है. ये पता लगाना इतना आसान नहीं है कि वास्तव में कितने मजदूर पलायन करके दूसरे राज्यों में गए हैं.
दीपावली के बाद ही शुरू हो जाता है पलायन
ग्रामीणों का कहना है कि अब तक आधा दर्जन से ज्यादा गांवों के करीब 500 परिवार पलायन कर चुके हैं. ये लोग पेट पालने के लिए आंध्र प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र सहित अन्य प्रदेशों में पहुंचते हैं. बता दें कि आदिवासी बहुल धुलकोट को तहसील बनाया जा चुका है. इसके बाद भी रोजगार के कोई संसाधन उपलब्ध नहीं कराए गए. दीपावाली के बाद से ही रोजी रोटी की तलाश में पलायन का सिलसिला शुरू हो चुका है. रोजाना दर्जनों आदिवासी परिवार मजदूरी के लिए अन्य राज्यों मे पलायन कर रहे हैं. आसपास के फालियाओं और गांवों से यात्री बसों व पिकअप वाहनों से पलायन को विवश हैं.