बुरहानपुर: आज के इस युग मे बेटियां बेटों से कम नहीं हैं. घर की चार दीवारी से निकलकर बेटियां हर काम में अपने हुनर का लोहा मनवा रही हैं. इसकी एक ताजी बानगी बुरहानपुर शहर के लोहार मंडी क्षेत्र में देखने को मिली. दरअसल यहां दीक्षित परिवार की बहू डॉ. अनुपमा दीक्षित ने पिता की आखिरी इच्छा पूरी करने के लिए बेटे का फर्ज निभाया है. उन्होंने पिता की अर्थी को कंधा दिया. अपने प्रोफेसर पिता अशोक शर्मा का पूरे रीति रिवाजों से अंतिम संस्कार किया.
नजारा देख लोग हुए भावुक
आपको बता दें कि, प्रोफेसर अशोक शर्मा जबलपुर के निवासी हैं. उन्हें तीन बेटियां हैं और बेटा नहीं होने के कारण वे दो महीने से दामाद डॉ. आनंद दीक्षित और बेटी डॉ. अनुपमा दीक्षित के घर रह रहे थे. गुरुवार को उनका निधन हो गया. बड़ी बेटी डॉ. अनुपमा दीक्षित ने पिता की अर्थी उठाने से लेकर मुखाग्नि सहित अंतिम संस्कार करने का फैसला लिया. बेटी ने बेटों की तरह कंधा देकर फर्ज निभाया, इस नजारे को जिसने भी देखा भावुक हो गया. लोगों ने बेटी के जज्बे को खूब सराहा.
यहां पढ़ें... |