मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बुरहानपुर में घोषित हुए पार्षद उपचुनाव के परिणाम, जानिए किस सीट पर किसने मारी बाजी - Burhanpur councillor by election - BURHANPUR COUNCILLOR BY ELECTION

बुरहानपुर में 11 सितंबर को पार्षद उपचुनाव के लिए हुए मतदान का रिजल्ट शुक्रवार को घोषित किया गया. पूर्व पार्षदों के आकस्मिक निधन के बाद नेपानगर और शाहपुर की सीटों पर उपचुनाव हुए थे. मतगणना शुरू होने के करीब 15 मिनट बाद ही दोनों सीटों के परिणाम घोषित कर दिए गए.

BURHANPUR COUNCILLOR BY ELECTION
बुरहानपुर में घोषित हुए पार्षद उपचुनाव के परिणाम (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 13, 2024, 3:50 PM IST

बुरहानपुर: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में 11 सितंबर को नेपानगर और शाहपुर की दो सीटों पर पार्षद पद के लिए उपचुनाव हुआ था. शुक्रवार को दोनों सीटों पर हुए चुनाव के परिणाम घोषित किए गए हैं. एक सीट पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ने बाजी मारी तो दूसरी सीट पर कांग्रेस ने परचम फहराया. परिणामों के बाद दोनों की पार्टी के नेताओं ने जमकर जश्न मनाया और एक दूसरे को बधाई दी.

नेपानगर वार्ड क्रमांक 23 में कांग्रेस प्रत्याशी की जीत (ETV Bharat)

नेपानगर वार्ड क्रमांक 23 में कांग्रेस प्रत्याशी की जीत

नेपानगर वार्ड क्रमांक 23 से कांग्रेस प्रत्याशी पार्वती बाई ने बीजेपी के कैलाश वास्कले को 34 मतों के अंतर से हराया है. बता दें कि शुक्रवार को स्थानीय आईटीआई कॉलेज में मतों की गणना की गई. इसके बाद महज 15 मिनट में परिणाम आ गए. परिणाम आते ही मतगणना परिसर के बाहर मौजूद कांग्रेस पदाधिकारियों और पार्षदों ने जीत का जश्न मनाया. दो दिन पहले 11 सितंबर को हुए मतदान में कुल 567 मतदाताओं ने मतदान किया था. आपको बता दें कि कांग्रेस पार्षद रतन भिलावेकर के निधन के बाद यह सीट खाली हुई थी. इस उपचुनाव में भाजपा द्वारा एड़ी चोटी का जोर लगाने के बावजूद भी कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. मतगणना के बाद कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने मतगणना केंद्र के बाहर मिठाई बांटकर जश्न मनाया.

ये भी पढ़ें:

सीहोर में भाजपा कांग्रेस के साथ खेला, पार्षद उपचुनाव में मामूली शख्स ने सबको हरा रिकॉर्ड बनाया

अपनी ही पार्टी की अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव, भाजपा पार्षदों में असंतोष, पार्टी पर भी गंभीर आरोप

शाहपुर वार्ड क्रमांक 1 पर बीजेपी प्रत्याशी ने मारी बाजी

इसी प्रकार शाहपुर नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 1 पर भाजपा के अशोक निकम ने जीत दर्ज की है. 15 सालों बाद भाजपा को इस सीट पर जीत मिली है. इससे पहले इस सीट पर कांग्रेस व निर्दलीय पार्षदों का कब्जा रहा है. इस बार निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव जीते वामनराव ससाने के आकस्मिक निधन के बाद यह सीट खाली हुई थी. 11 सितंबर को यहां भी मतदान हुए थे. कांग्रेस ने वामनराव की पत्नी वंदना ससाने को अधिकृत प्रत्याशी बनाया था. इधर भाजपा ने अशोक निकम पर दांव खेला. अशोक निकम ने कांग्रेस की वंदना ससाने को 24 मतों से पराजित किया है. भाजपा की जीत पर नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि वीरेंद्र तिवारी ने भव्य स्वागत किया और मिठाई बांटकर जश्न मनाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details