मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

देश के 20 से अधिक कार शोरूम से लाखों की चोरी, बुरहानपुर में धराए गिरोह के 3 सदस्य - BURHANPUR THEFT ACCUSED ARRESTED

बुरहानपुर में अंतरराज्यीय चोर गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार. 20 से अधिक कार शोरूम से 48 लाख की चोरी का हुआ खुलासा.

BURHANPUR SHOWROOM CARS THEFT
कार शोरूम से चोरी के आरोपी गिरफ्तार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 24, 2025, 6:42 PM IST

बुरहानपुर: जिले की पुलिस को अंतरराज्यीय चोर गिरोह के 3 सदस्यों को पकड़ने में बड़ी सफलता मिली है. दरअसल, बुरहानपुर पुलिस ने देश के अलग-अलग राज्यों के कार शोरूम में सेंध लगाकर चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके चोर गिरोह का खुलासा किया है. बीते दिनों शिकारपुरा थाना क्षेत्र के रेणुका देवी मंदिर मार्ग स्थित कार शोरूम में चोरों ने 3 लाख 38 हजार रुपये की चोरी को अंजाम दिया था. जिसके बाद कार शोरूम के मालिक ने शिकारपुरा पुलिस से लिखित शिकायत दर्ज कराई थी. इस पर पुलिस सक्रिय हुई और गिरोह 3 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है.

भारत के कई राज्यों में सक्रिय है गिरोह

पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार पाटीदारने बताया कि "गिरोह के सदस्य बुरहानपुर समेत भारत के कई राज्यों में चोरी की है. जिसमें महाराष्ट्र के पुणे, नागपुर, मुम्बई, ठाणे, जलगांव, उत्तराखंड के हरिद्वार, काशीपुर, हल्द्वानी, देहरादून, छत्तीसगढ़ के रायपुर, बस्तर, राजगढ़, गुजरात के वलसाड, सिलवासा, पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी, जलपाईगुड़ी में कार शोरूमों में करोड़ों रुपये की चोरी को अंजाम दे चुके हैं."

अंतरराज्यीय चोर गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार (ETV Bharat)

उन्होंने बताया कि "आरोपियों द्वारा गूगल सहित अन्य ऐप्स और तकनिकी का इस्तेमाल कर चोरी की योजना बनाई जाती है. इसके बाद सभी आरोपी बायपास या हाईवे पर स्थित कार शोरूमों में चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं. चोरों को पकड़ने के लिए सीएसपी गौरव पाटिल के नेतृत्व में 8 सदस्य दल का गठित किया गया. जिसके बाद इस गिरोह के 3 सदस्य को गिरफ्तार किया गया है."

3 लाख से अधिक की हुई थी चोरी

खंडवा निवासी संतोष पिता गोविंद मालवीय ने शिकारपूरा थाना में चोरी की वारदात की शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें बताया गया कि कार शोरूम में अज्ञात चोरों ने सेंध लगाकर शोरूम के लॉकर में रखे नगदी 3 लाख 38 हजार रुपये चुरा लिए हैं. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. इस दौरान विभिन्न चौक-चौराहों के सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए. इसके साथ ही टेक्निकल टीम सहित सायबर टीम का भी सहयोग लिया गया. सीसीटीएनएस, सायबर सेल, सीसीटीवी कैमरों के आधार पर आरोपियों की प्रोफाइल तैयार किया गया.

20 से अधिक कार शोरूम को बनाया निशाना

इसके बाद संदेहियों से बारीकी से पूछताछ की गई. इस दौरान संदेही मेवालाल पिता घीसीलाल मोहिते निवासी बोरगांव, कमलेश उर्फ कालू पिता मन्नलाल पंवार निवासी ग्राम रोसिया थाना छैगांव माखन, अजय पिता धुलजी चौहान निवासी मंदसौर को हिरासत में लिया गया. बताया गया कि पूछताछ में आरोपियों ने जुर्म कबूल किया है. पुलिस के मुताबिक ये चोर देश के 20 से अधिक कार शोरूमों को निशाना बना चुके हैं, जहां से उन्होंने करीब 48 लाख रुपये की चोरी करना स्वीकार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details