मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

फसलों के मुआवजे के नाम पर मजाक, गुस्साए किसानों का बुरहानपुर कलेक्ट्रेट पर धरना - Burhnpur farmers dharna

बुरहानपुर जिले के किसानों ने कम मुआवजा से नाराज होकर कलेक्टर कार्यालय पर धरना दिया. किसानों का कहना है कि मुआवजा के नाम पर किसानों से मजाक किया गया है. किसानों ने अपर कलेक्टर को ज्ञापन देकर दोबारा सर्वे की मांग की है.

Burhnpur farmers dharna
बुरहानपुर गुस्साए किसानों का बुरहानपुर कलेक्ट्रेट पर धरना (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 17, 2024, 11:00 AM IST

बुरहानपुर।जिले के बिरोदा, पातोंडा, भोलाना गांव के दर्जनों किसानों के साथ सरकार ने मुआवजा राशि वितरण में मजाक किया है. प्राकृतिक आपदा से केला फसल चौपट हो गई. किसानों को भारी नुकसान हुआ. किसानों को केवल 7 से लेकर 35 हजार का मुआवजा दिया गया है, जबकि उन्हें खेत साफ कराने में ही 30 हजार खर्च आया है. इससे मजदूरी की भरपाई तक नही हो पाई. किसानों ने सरकार पर मुआवजा वितरण में मजाक का आरोप लगाया है.

कम मुआवजा मिलने पर किसान नाराज (ETV BHARAT)

गुस्साए किसानों ने अपर कलेक्टर को सुनाई व्यथा

किसानों ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर धरना दिया. जैसे ही उनके प्रदर्शन की जानकारी अपर कलेक्टर अशोक कुमार जाधव को मिली चो उन्होंने किसानों से बात की. अपर कलेक्टर ने किसानों को भरोसा दिया कि मामले की जांच कराई जाएगी. कांग्रेस युवा नेता हर्षित ठाकुर भी पीड़ित किसानों के साथ जमीन पर बैठ गए. उनका कहना है कि जिला प्रशासन ने सर्वे सही तरीके से नहीं किया. किसानों को मुआवजा राशि के एवज में केवल 7 से 35 हजार मिले हैं, जबकि भाजपा सरकार किसान हितेषी होने का ढोंग करती है. मुआवजा के नाम पर किसानों से मजाक किया गया है, हम किसानों के साथ है.

अपर कलेक्टर को व्यथा सुनाते किसान (ETV BHARAT)

ये खबरें भी पढ़ें...

बुरहानपुर में आंधी तूफान ने किसानों पर ढाया कहर, केले की फसल बर्बाद, अब प्रशासन से आखिरी आस

बुरहानपुर में तूफान-बारिश में तबाह हो गई केले की फसल, मुसीबत में 65 से अधिक गांव के किसान

मुआवजा वापस करने को तैयार किसान

किसान ओमराज बावस्कर ने बताया कि हमारा 50% नुकसान हुआ है, लेकिन हमें 7 से लेकर 35 हजार तक का मुआवजा दिया है, जोकि अनुचित है. हमने विरोध स्वरूप कलेक्ट्रेट कार्यालय पर धरना दिया. हम मुआवजा लौटने को तैयार हैं. इतने मुआवजा में खेतों की सफाई की मजदूरी तक निकल पा रही है. इससे अच्छा है कि हम सरकार को मुआवजा लौटा दें. अपर कलेक्टर अशोक कुमार जाधव ने कहा कि विगत दिनों आई आंधी तूफान से हुए किसानों के नुकसान का सही तरीके से मुआवजा नहीं मिलने के कारण किसान आए थे. उनकी समस्या सुनी है, अब इसकी जांच कराएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details