बुरहानपुर। गुजरात के गेमिंग जोन और दिल्ली के बेबी केयर में भीषण आग लगने की घटना के बाद जिला प्रशासन ने सबक लिया है. शहर में संचालित मॉल और बड़े स्टोर्स के खिलाफ जिला प्रशासन की कार्रवाई देखने को मिली है. दरअसल आम जनमानस की सुरक्षा की दृष्टि से मॉल व स्टोर्स में आग बुझाने के संसाधन की कमियां और सिस्टम में लापरवाही बरतने वाले संचालकों पर सख्त कार्रवाई शुरू हो गई है. बुधवार को दूसरे दिन एसडीएम पल्लवी पौराणिक ने पाकीजा मॉल, ओम मॉल सहित प्रियंका बैंगल्स को तीन दिनों के लिए बंद करवाया है.
2 मॉल और एक स्टोर को कराया बंद
बता दें कि, कलेक्टर भव्या मित्तल के निर्देश पर एसडीएम पल्लवी पौराणिक के नेतृत्व में राजस्व व नगर निगम के अफसरों ने बड़े-बड़े रेस्टोरेंट व शॉपिंग मॉल की जांच शुरू कर दी है. इसी कड़ी में एसडीएम पल्लवी पौराणिक, तहसीलदार रामलाल पगारे सहित निगम इंजीनियर प्रेमलाल साहू ने शहर के 2 शॉपिंग मॉल और एक स्टोर्स मे आग से बचाव के लिए फायर एनओसी सहित अन्य संसाधनों की जांच की. इस कार्रवाई में जांच दल में शामिल अधिकारियों ने इंदौर-इच्छापुर रोड स्थित पाकीजा मॉल, कमल चौक स्थित ओम मॉल और गांधी चौक स्थित प्रियंका बैंगल्स को बंद कराया है.
संस्थानों में मिली अनियमितताएं, संचलकों को हिदायत
जांच के दौरान इन संस्थानों में कई अनियमितताएं पाई गई हैं, इसके बाद अफसरों ने बड़ा एक्शन लिया है. जांच दल ने पाकीजा, ओम मॉल और प्रियंका बेंगल्स को तीन दिन के लिए बंद किया है. तीनों संस्थानों के संचालकों को जल्द संसाधन जुटाने की हिदायत दी गई है. तय समय सीमा में निर्देश का पालन नहीं करने के बाद कठोर कार्रवाई के संकेत दिए हैं.
Also Read: |