बुरहानपुर:जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र से अजीबोगरीब चोरी का मामला सामने आया है. यहां पर अज्ञात चोरों ने आसपास के गधों को ही अपना निशाना बनाया और दर्जनों गधों पर हाथ साफ कर दिया. गधा मालिकों ने कोतवाली थाना में 12 गधों के गायब होने की शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने उन्हें गधों को ढूंढ़ने का आश्वासन दिया है. पुलिस पूरे क्षेत्र में लगे सीसीटीवी के फुटेज की मदद से गधों की तलाश में जुट गई है.
चरने के लिए छोड़े थे, लौट के घर नहीं आए
बुरहानपुर में बड़े पैमाने पर प्रजापति समाज के लोग गधे का पालन करते हैं. वो गधे से रेती, गल, खरवा, गिट्टी की चुरी जैसी चीजों की ढुलाई का काम करते हैं. यही इनकी आजीविका का मुख्य साधन भी है. इन्होंने गधों को चरने के लिए छोड़ा था, लेकिन गधे फिर वापस नहीं आए तो मालिकों ने इसकी शिकायत कोतवाली पुलिस से की. गधा मालिक जितेन्द्र प्रजापति ने बताया कि, 'हमारे 12 गधे गायब हो गए हैं. हमने चार दिन पहले चरने के लिए खोला था. वो कोतवाली थाना क्षेत्र के बस स्टैंड के आसपास चरते थें. चार दिन बाद भी जब वो लौटकर घर नहीं आए तो हमारी चिंता बढ़ गई और हमने कोतवाली पहुंचकर गधों के गायब होने की शिकायत दर्ज कराई है.' उसने एक गधे की कीमत 25 से 30 हजार रुपये बताई.