मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गधों को तलाशने में बुरहानपुर पुलिस के छूटे पसीने, अपराधियों की हुई मौज - Burhanpur 12 donkeys missing

बुरहानपुर में चरने के लिए छोड़े गए 12 गधे गायब हो गए. गधा मालिकों ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दे दी है. पुलिस मामला दर्ज कर गधों की तलाश में लग गई है.

BURHANPUR 12 DONKEYS MISSING
बुरहानपुर में गधों की तलाश कर रही पुलिस (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 28, 2024, 8:05 PM IST

Updated : Jul 28, 2024, 8:58 PM IST

बुरहानपुर:जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र से अजीबोगरीब चोरी का मामला सामने आया है. यहां पर अज्ञात चोरों ने आसपास के गधों को ही अपना निशाना बनाया और दर्जनों गधों पर हाथ साफ कर दिया. गधा मालिकों ने कोतवाली थाना में 12 गधों के गायब होने की शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने उन्हें गधों को ढूंढ़ने का आश्वासन दिया है. पुलिस पूरे क्षेत्र में लगे सीसीटीवी के फुटेज की मदद से गधों की तलाश में जुट गई है.

चरने के लिए छोड़े थें गधे, घर वापस नहीं लौटे (ETV Bharat)

चरने के लिए छोड़े थे, लौट के घर नहीं आए

बुरहानपुर में बड़े पैमाने पर प्रजापति समाज के लोग गधे का पालन करते हैं. वो गधे से रेती, गल, खरवा, गिट्टी की चुरी जैसी चीजों की ढुलाई का काम करते हैं. यही इनकी आजीविका का मुख्य साधन भी है. इन्होंने गधों को चरने के लिए छोड़ा था, लेकिन गधे फिर वापस नहीं आए तो मालिकों ने इसकी शिकायत कोतवाली पुलिस से की. गधा मालिक जितेन्द्र प्रजापति ने बताया कि, 'हमारे 12 गधे गायब हो गए हैं. हमने चार दिन पहले चरने के लिए खोला था. वो कोतवाली थाना क्षेत्र के बस स्टैंड के आसपास चरते थें. चार दिन बाद भी जब वो लौटकर घर नहीं आए तो हमारी चिंता बढ़ गई और हमने कोतवाली पहुंचकर गधों के गायब होने की शिकायत दर्ज कराई है.' उसने एक गधे की कीमत 25 से 30 हजार रुपये बताई.

रतलाम में अनोखे चोर गिरोह का पर्दाफाश, चोरी में सफलता के बाद खुशी में करवाते थे ये बड़ा आयोजन

नेपा लिमिटेड कागज मिल की सुरक्षा में सेंध, दीवार भेदकर घुसे चोर, गार्ड्स को नहीं लगी भनक

पुलिस सीसीटीवी की मदद से कर रही तलाश

गधा मालिकों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. कोतवाली थाना प्रभारी सीताराम सोलंकी ने बताया कि, 'प्रजापति समाज के छह लोगों ने गधे गायब होने की शिकायत दर्ज कराई है, शिकायत के आधार पर उनकी तलाश की जा रही है. कोतवाली पुलिस क्षेत्र में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगाल रही है. हमने गधा मालिकों को उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है.'

Last Updated : Jul 28, 2024, 8:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details