नई दिल्ली:वेस्ट जिले के कीर्ति नगर थाना पुलिस ने शुक्रवार को एक चोर और उससे सामान खरीदने वाले तीन रिसीवर को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों में से एक नाबालिग है. वेस्ट जिले के डीसीपी विचित्र वीर से मिली जानकारी के अनुसार 30 मार्च को चोरों ने कीर्ति नगर के एक घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. घर में रखे लाखों रुपए कैश, ज्वेलरी और अन्य कीमती सामान चोरी कर फरार हो गए थे.
चोरी के सामान बरामद:पुलिस ने इनके पास से चोरी के 21 लाख रुपए कैश, 15 लाख की चुराई गई ज्वेलरी के साथ आठ महंगी घड़ी, तीन मोबाइल फोन बरामद किया है. विचित्र वीर से मिली जानकारी के अनुसार इस मामले को सुलझाने के लिए कीर्ति नगर थाने के SHO संजीव कुमार के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई थी, जिसका निर्देशन पंजाबी बाग डिवीजन के एसीपी विजय सिंह कर रहे थे.
चोरी के बाद ई रिक्शा से भागा चोर:पुलिस ने वारदात वाली घर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को चेक किया तो पता चला कि चोर चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद ई रिक्शा से सामान लेकर फरार हुआ था. पुलिस उनके रूट का पीछा कर जहांगीरपुरी पहुंची. टेक्निकल सर्विलांस और सीक्रेट इनफार्मर की मदद से पुलिस ने शिवम सोनकर नाम के एक चोर को पकड़ा.