दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बुराड़ी इलाके में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गोदाम से छुड़ाए गए गोवंश - Burari Police - BURARI POLICE

Burari Police: बुराड़ी इलाके में बीती रात पुलिस को लोगों के हंगामे की सूचना मिली. पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो एक गोदाम में कुछ गोवंश पाए गए हैं. पुलिस जांच कर रही है.

burari police
burari police

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 30, 2024, 3:06 PM IST

नई दिल्ली: बुराड़ी इलाके के इब्राहिमपुर में गौ रक्षा दल की दिल्ली टीम ने कुछ लोगों को गौ तस्करी के आरोप में पकड़ा. गौ रक्षा दल के मुताबिक ये लोग गोवंश की तस्करी कर रहे थे. जानकारी के मुताबिक मौके से एक गोदाम के अंदर गौवंश बचाए गए हैं. गौ रक्षकों का आरोप है कि गोवंश को बुरी तरीके से मुंह बांधकर ले जाया जा रहा था और इन्हें काटने की तैयारी की जा रही थी. शुक्रवार शाम का ये पूरा मामला है.

लोगों ने बताया कि इस बारे में पुलिस को सूचना दी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराया और जरूरी कार्रवाई करने में जुट गई. पुलिस ने गौवंश को टेंपो में चढ़ाकर उन्हें मौके से रवाना कर दिया. गोदाम मालिक के भी इस कारोबार में शामिल होने की आशंका जताई जा रही है और गौ रक्षको ने मांग कि है कि गोदाम के मालिक पर भी मुकदमा दर्ज होना चाहिए.

ये भी पढ़ें-दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर स्कूली बच्चों से भरी गाड़ी ट्रक से टकराई, ड्राइवर और एक बच्चे की मौत

गोदाम से क्या-क्या मिला?

इब्राहिमपुर बिंदल वाटिका के पास मुख्य सड़क पर ये गोदाम बना हुआ है. फिलहाल मामले की जांच जारी है. बुराड़ी थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.बता दें कि बुराड़ी इलाके में कुछ दिन से ऐसी ख़बरें आ रही है. जिन पर पुलिस विभाग काफी सतर्क है.

ये भी पढ़ें-शराब घोटाले मामले में AAP के एक और नेता की बढ़ी मुश्किलें, कैलाश गहलोत को ईडी का समन, आज पूछताछ के लिए बुलाया

ABOUT THE AUTHOR

...view details