रांची/खूंटी:रांची के तमाड़ स्थित दिउड़ी मंदिर ट्रस्ट के गठन के विरोध में हिंदू और आदिवासी संगठन आमने सामने हैं. ग्रामीणों ने गुरुवार को मंदिर में ताला जड़ दिया था. जिसके विरोध में विभिन्न संगठनों ने शुक्रवार को तमाड़ और बुंडू बंद का आह्वान किया है.
शुक्रवार को बंद के आह्वान की घोषणा के बाद से बुंडू और तमाड़ में बंद का असर देखने को मिला. बुंडू नगर पंचायत क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों की ज्यादातर दुकान बंद है जबकि तमाड़ क्षेत्र भी पूरी तरह बंद है. बंद समर्थक सड़कों पर उतरे और जो दुकानें बंद नहीं थीं, उनसे बंद का समर्थन करने को कहा गया. सड़कों पर बंद कराने वालों की मांग है कि मंदिर में ताला लगाने वालों की गिरफ्तारी हो नहीं तो आज बुंडू और तमाड़ बंद है कल पूरा झारखंड बंद रहेगा. बुंडू और तमाड़ में बंद का ज्यादा असर देखने को मिला, सभी दुकानें और व्यावसायिक प्रतिष्ठान रहीं. लोगों ने मंदिर में ताला लगाने वालों के खिलाफ नारेबाजी कर उनकी गिरफ्तारी की मांग की.
दरअसल यह मामला पिछले तीन दिनों से सुर्खियों में बना हुआ है. रांची के तमाड़ स्थित प्रसिध्द दिउड़ी मंदिर के मुख्य द्वार पर गुरूवार को आदिवासी समूह द्वारा ताला लगा दिया. जिसके बाद पुलिस द्वारा समझा-बुझाकर ताला को खुलवाया गया. लेकिन अगले ही दिन यानी शुक्रवार को मंदिर में ताला लगाने वालों के खिलाफ लोग सड़क पर उतर आए हैं और गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.