राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोपी को सुनाई 20 वर्ष के काठोर कारावास की सजा, लगाया हर्जाना

बूंदी में नाबालिग पीड़िता के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी को पॉक्सो कोर्ट ने 20 वर्ष के कठोर कारावास व 80 हजार रुपये के जुर्माने की सजा से दंडित किया है.

20 years of rigorous imprisonment
दुष्कर्म के आरोपी को सुनाई 20 वर्ष के काठोर कारावास की सजा

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 17, 2024, 7:45 AM IST

बूंदी. पॉक्सो कोर्ट की अदालत ने दुष्कर्म के आरोपी को शनिवार को 20 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है. अदालत ने उस पर 80 हजार का जुर्माना भी लगाया है. मामला 2021 का था, जब आरोपी ने एक नाबालिग को भगा कर ले गया था.

विशिष्ट लोक अभियोजक राकेश ठाकुर ने बताया कि 27 जुलाई 2021 को पीड़िता के पिता ने हिंडोली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी नाबालिग पुत्री रात को घर पर सो रही थी, जो रात को 11 बजे घर से कहीं निकल गई. उन्होंने आसपास तलाश किया लेकिन वह कहीं नहीं मिली. शक के आधार पर अभियुक्त के खिलाफ थाने में नाबालिग को बहला फुसलाकर भगा ले जाने की रिपोर्ट दी गई. उक्त रिपोर्ट पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर पीड़िता को दस्तयाब कर लिया. अभियुक्त के खिलाफ न्यायालय में चालान पेश किया गया.

इसे भी पढ़ें :बूंदी पॉक्सो कोर्ट ने चोरी के आरोपी को सुनाई 3 साल की सजा, अदालत ने लगााया 10 हजार का जुर्माना

इसे भी पढ़ें :पॉक्सो कोर्ट ने सौतेली बेटी से दुष्कर्म करने वाले पिता को सुनाई 20 साल कठोर कारावास की सजा

उन्होंने कहा कि विशिष्ट न्यायाधीश सलीम बदर ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद अभियुक्त को नाबालिग पीड़िता के साथ दुष्कर्म का दोषी मानते हुए 20 वर्ष के कठोर कारावास व 80 हजार रुपये जुर्माने की सजा से दंडित किया है. अभियोजन पक्ष की ओर से पैरवी करते हुए विशिष्ट लोक अभियोजक राकेश ठाकुर ने मामले में 16 गवाह और 18 दस्तावेज पेश किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details