बूंदी: भीमलत महादेव पर शनिवार को एक युवक झरने से फिसलकर 150 फिट नीचे गिर गया. हादसे की सूचना पर सदर थाना पुलिस के साथ सिविल डिफेंस के जवान मौके पर पहुंचे और युवक की तलाश में रेस्क्यू अभियान शुरू किया. मौके पर युवक के कपड़े और दस्तावेज मिले हैं, जिसके आधार पर पुलिस ने परिजनों को सूचना दी है.
बूंदी जिला मुख्यालय से करीब 35 किमी दूर प्रसिद्ध पर्यटन स्थल भीमलत महादेव स्थान पर झरने से फिसलकर एक युवक नीचे गिर गया. सूचना मिलने पर बूंदी सदर थाना पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. सिविल डिफेंस के जवानों की टीम ने युवक की तलाश में रेस्क्यू अभियान शुरू किया है. मौके पर युवक के कपड़े और दस्तावेज मिले हैं.
पढ़ें :अनियंत्रित होकर पुलिस की जीप नाले में पलटी एसएचओ सहित 2 जवान थे सवार, स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला - Police Jeep overturned in drain
सदर थाना अधिकारी भगवान सहाय ने बताया कि दस्तावेज के आधार पर युवक की पहचान दीपू मीणा पुत्र बिरधी लाल मीणा निवासी लाखा की झोपड़ियां के रूप में हुई है. फिलहाल, युवक का पता नहीं लगा है और रेस्क्यू अभियान जारी है. युवक के परिजनों को दुर्घटना की सूचना दे दी गई है. बूंदी का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है भीमलत. प्राकृतिक सौंदर्य और झरने को लेकर भीमलत एरिया काफी प्रसिद्ध है. यहां प्राचीन महादेव का मंदिर स्थित है. पहाड़ों से बहकर आने वाला पानी इस स्थान पर झरने का रूप ले लेता है. यहां करीब 150 फीट की ऊंचाई से झरना नीचे गिरता है. ऊपरी क्षेत्र में लंबा-चौड़ा पठारी क्षेत्र है, जहां सैलानी प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेने और महादेव के दर्शन के लिए पहुंचते हैं.
प्रशासन की चेतावनी को नजर अंदाज कर रहे लोग : इन दिनों तेज बारिश का दौर जिले भर में चल रहा है. इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने जिले वासियों को नदी, नालो और झरनों से दूर रहने की अपील की थी. उन्होंने कहा था कि तेज बारिश में आवश्यक हो तभी घरों से निकलें. नदी, तालाब और नालों से स्वयं और अपने बच्चों को दूर रखें. इसके अलावा सभी पिकनिक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से पुलिस और सिविल डिफेंस के जवान तैनात किए हुए हैं. उसके बावजूद लोग नदी, नालों और झरनों से स्वयं को दूर नहीं रख पा रहे हैं.