बूंदी.जिले के बसोली थाना क्षेत्र में एक नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने के मामले में फरार इनामी आरोपी को पुलिस ने गुजरात से गिरफ्तार किया है. आरोपी घटना के बाद से ही फरार चल रहा था. एसपी हनुमान प्रसाद ने बताया कि जिले में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी और एरिया डोमिनेशन विशेष अभियान के तहत बसोली पुलिस ने एक साल से फरार 11 हजार रुपए के इनामी आरोपी को गुजरात के कच्छ से गिरफ्तार किया है.
वहीं, बसोली एसएचओ महेश कुमार ने बताया कि 12 मई 2023 को पुलिस को पीड़िता के परिजनों ने एक लिखित रिपोर्ट दी थी. रिपोर्ट में बताया कि नाबालिग 10 मई 2023 को रात में लापता हो गई थी. रिपोर्ट में बताया कि वह सभी परिजनों के साथ खाना खाकर सोई थी. सुबह परिजन उठे तो नाबालिग घर से गायब थी.
पढ़ेंः नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, वीडियो वायरल करने की देता था धमकी - Accused Of Rape Arrested In Alwar
गांव में उसकी तलाश की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला. तब परिजनों ने युवक पर बहला फुसलाकर ले जाने का शक जताया था. पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपी की तलाश शुरू की. पुलिस ने पीड़िता को बाद में दस्तयाब कर लिया. नाबालिग ने पुलिस को बताया कि उसे युवक भगाकर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया. इस पर युवक के खिलाफ नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म और पॉक्सो में मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की. काफी तलाश के बाद पुलिस ने आरोपी को गुजरात के कच्छ से गिरफ्तार किया है.
सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कर काट रहा था फरारीःपुलिस को सूचना मिली कि आरोपी गुजरात के कच्छ इलाके में फरारी काट रहा है. सूचना पर बसोली पुलिस की टीम आरोपी की तलाश में कच्छ रवाना हुई. पुलिस ने आरोपी की पहचान करते हुए उसे डिटेन कर लिया. आरोपी काफी शातिर बदमाश है. उसने गिरफ्तारी से बचने के लिए अपने परिवार और गांव के लोगों से संपर्क बंद कर दिया और गुजरात में जाकर सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करने लगा.