राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रुपए दोगुना करने का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह के दो शातिर गिरफ्तार, जानें कैसे देते थे वारदात को अंजाम - Cyber ​​Fraud Case - CYBER ​​FRAUD CASE

Cyber ​​Fraud Case, बूंदी की साइबर थाना पुलिस ने रविवार को कार्रवाई करते हुए रुपए दो गुना करने के नाम से ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस मामले के मास्टरमाइंड को पुलिस पहले ही जयपुर से गिरफ्तार कर चुकी है. वहीं, अब पुलिस को साइबर ठगों के बड़े नेटवर्क के खुलासे की उम्मीद है.

Cyber ​​Fraud Case
दो शातिर ठग गिरफ्तार (ETV BHARAT Bundi)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 11, 2024, 9:03 PM IST

बूंदी :बूंदी की साइबर थाना पुलिस ने रुपए दो गुना करने के नाम से ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में पुलिस पहले ही मास्टरमाइंड को जयपुर से गिरफ्तार कर चुकी है. वहीं, पहले गिरफ्तार हुए आरोपी से पूछताछ में दूसरे आरोपियों के नाम सामने आए. इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया. ऐसे में अब पुलिस को साइबर ठगी करने वालों के बड़े नेटवर्क के खुलासे की उम्मीद है.

एसपी हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया कि 5 अगस्त को इंदरगढ़ थाने में साइबर ठगी का मामला दर्ज हुआ था. इस मामले की जांच के दौरान सामने आया था कि कुछ शातिर लोग सोशल मीडिया पर ग्रुप बनाकर रकम दोगुना करने का झांसा देकर लोगों को फंसाते हैं. ग्रुप में आईडी बनाकर रकम इन्वेस्ट करवाते हैं और रकम को हड़प लेते हैं. काफी दिनों बाद पीड़ित को ठगी का पता लगता है. इसी तरह की ठगी तेलंगाना के एक शख्स के साथ हुई थी.

इसे भी पढ़ें -खाते में रुपए 'क्रेडिट' होने का मैसेज आया, फिर भी हो गए साइबर फ्रॉड के शिकार? ऐसे बचें - Cyber Fraud Alert

पुलिस ने जांच के दौरान इस तरह की ठगी करने वाले मास्टरमाइंड को जयपुर के प्रतापनगर से गिरफ्तार किया था. उससे पूछताछ के बाद दो और ठगों के नाम सामने आए. इनमें बनवारी लाल मीणा निवासी सवाई माधोपुर और सेवाराम जाट निवासी ओरियापाड़ा जिला करौली को रविवार को गिरफ्तार किया गया. फिलहाल पुलिस इन आरोपियों से पूछताछ कर रही है. मामले में गैंग के और आरोपियों के नाम सामने आने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details