सागर: पिछले तीन-चार दिनों से मौसम में आए अचानक बदलाव के कारण किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें आ गयी हैं, क्योंकि बुंदेलखंड में मौसम में बदलाव के साथ कई इलाकों में बारिश भी हुई है. बारिश के कारण माना जा रहा है कि रबी सीजन की कुछ फसलों को नुकसान होता है. जिनमें चना, मसूर और सरसों जैसी फसलें शामिल है. वहीं, दूसरी तरफ सब्जियों के भी नुकसान की आशंका लगायी जा रही है. हालांकि कृषि वैज्ञानिकों का कहना है कि मौसम साफ होने के बाद किसान कृषि वैज्ञानिकों से सलाह लेकर फसलों के उपचार के लिए दवाईयों का प्रयोग कर सकते हैं.
बुंदेलखंड में कई जगह बारिश से बढ़ी चिंता
पिछले दिनों पूरे प्रदेश सहित बुंदेलखंड में अचानक से मौसम में हुए बदलाव के कारण रबी सीजन की फसलों पर नुकसान देखने मिल सकता है. कृषि मौसम वैज्ञानिक के अनुसार पिछले दो दिनों से अधिकतम तापमान 20 से 24 डिग्री के बीच और न्यूनतम तापमान 7 से 8 डिग्री के बीच रहने के कारण रात और दिन के तापमान में गिरावट देखने मिल रही है. जिसके कारण आसमान में कोहरे की स्थिति बनी हुई है.