आगरा:जिले में दबंगों ने मामूली विवाद में युवक को जिंदा ही जमीन में गाड़ दिया. रात में जंगली जानवरों ने गड्ढे खोदकर युवक को नोचा, जिससे युवक को होश आया तो जैसे-तैसे युवक गड्ढे से बाहर आया. घर पहुंचा तो परिजन ने उसे अस्तपाल में भर्ती कराया. पीड़ित ने सिकंदरा थाना पुलिस को शिकायत दी. सुनवाई नहीं होने पर पीड़ित परिवार ने पुलिस कमिश्नर जे रविंदर गौड़ से शिकायत की. वारदात के 13 दिन बाद बुधवार देर रात पुलिस ने चार नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
बेहोश होने पर मरा समझ कर जिंदा जमीन में दबाया
सिकंदरा थाना क्षेत्र के गांव अरतौनी निवासी रामवती ने पुलिस को बताया कि 18 जुलाई को गांव में दो पक्ष में विवाद हो गया था. जिसमें एक युवक के हाथ में चोट लगी. युवक मेरे घर के बाहर खड़ा था. वहीं, से गाली गलौज कर रहा था. इस पर उसके बेटे रूप किशोर (24) ने युवक से कहा कि यहां पर खड़े होकर गाली गलौज न करें. रामवती ने बताया कि उसी रात करीब 11 बजे अंकित, गौरव, करन और आकाश उनके घर आए. उन्होंने कहा कि प्रधान पुष्पेंद्र ने रूप किशोर बुलाया है. जिस पर मेरा बेटा उनके साथ चला गया. गांव के बाहर खेतों पर ले जाकर चारों ने बेटे को बुरी तरह पीटा. इसके बाद गले में रस्सी से फंदा डालकर गला घोंट दिया. रूप किशोर को मरा समझकर जमीन में गड्ढा खोद कर गाड़ दिया.