उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

BSF के जवान के घर में घुसकर दबंगों ने मां-बेटी से की मारपीट, पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार - BASTI NEWS

डीएसपी ने मामले में दी कार्रवाई के निर्देश, मुकदमा दर्ज, पुलिस मामले की जांच में जुटी.

BSF के जवान के घर में घुसकर दबंगों ने की मारपीट
BSF के जवान के घर में घुसकर दबंगों ने की मारपीट (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 22, 2025, 1:51 PM IST

बस्ती:जिले केदुबौलिया थाना क्षेत्र के वरसांव ग्राम पंचायत के दुबौलिया गांव में दो वाहनों पर सवार 6 से अधिक दबंगों ने जवान के घर में घुसकर मारपीट की. इस दौरान दबंगों ने जवान के मां और बेटी का मोबाइल छीनकर घर का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया. साथ ही मौके से फरार हो गए. वहीं बीएसएफ जवान ने इस घटना का विडियो सोशल मीडिया पर अपलोड न्याय की गुहार लगाई है.

क्षेत्रधिकारी इंद्रभूषण तिवारी ने बताया की जवान के बेटे के ससुराल पक्ष के लोग उसके घर आए थे. बहू को ले जाने में कहासुनी के बाद दोनों पक्षों में मारपीट हो गई. मामले की जांच पड़ताल किया जा रहा है.

जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के दुबहिया गांव निवासी राम जी दूबे, जो की त्रिपुरा में बीएसएफ एएसआई के पोस्ट पर तैनात हैं. इनकी पत्नी मीना दूबे ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि संतकबीर नगर जिले के महुली थाना क्षेत्र के भिटनी गांव निवासी विजय पांडेय, जो की मेरी बहू के भाई हैं. वह आधा दर्जन से अधिक लोगों के साथ मेरे घर आए थे.

इसके बाद मेरी बहू अपने डेढ़ वर्षीय बेटी के साथ अपना सामान लेकर जाने लगी, फिर मैंने कहा कि एक सप्ताह बाद बेटे के आने पर चली जाना. इसी बात को लेकर बहू के भाई और साथ में आये लोगों ने गाली-गलौज कर मेरी बेटी सुष्मिता दूबे को लात-घूंसे से मारने लगे. इसके बाद पुलिस को फोन मिलाया तो, दबंगों ने मोबाइल छीन लिया और घर का दरवाजा बाहर से बंद कर लिया. साथ ही धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए. पीड़िता ने दुबौलिया थाने पर आरोपियों के खिलाफ तहरीर दे कर कार्रवाई की मांग की है, मगर पुलिस ने इसे पारिवारिक मामला बताते हुए तत्काल कार्रवाई नहीं की है.

इस घटना के बाद बीएसएफ जवान रामजी दूबे ने सोशल मीडिया पर विडियो जारी कर कहा कि मैं बीएसएफ एएसआई के पद पर त्रिपुरा बार्डर पर तैनात हूं. मेरे घर में मां और बेटी के साथ बहू के भाई के साथ आये लोगों ने मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया. थाने पर तहरीर के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है. मैं कुछ दिन पूर्व उग्रवादी की साथ मुठभेड़ में बुलेट इंजरी से घायल होने के बाद भी देश की सेवा कर रहा हूं, लेकिन मेरे परिजनों को न्याय नहीं मिल रहा है. वहीं, वीडियो के वायरल होते ही बस्ती पुलिस हरकत में आई और तत्काल मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दिया दी है.

डीएसपी सत्येंद्र भूषण तिवारी ने बताया कि जैसे ही उनके संज्ञान में मामला सामने आया, तो तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया गया. घटना में जो भी लोग शामिल है. उन सबके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें:बेखौफ गोतस्करों ने तीन थानों की पुलिस को 20 KM तक दौड़ाया; फिर दारोगा को मारी गोली, एक निर्दोष को कुचला

यह भी पढ़ें:लव लेटर लौटाने से नाराज युवक ने कुल्हाड़ी से युवती पर किया हमला, बचाने आई मां और बहनों को भी किया घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details