मेरठ :जिले में टोलकर्मियों को बोलेरो सवार से टोल वसूलना महंगा पड़ गया. उस वक्त तो बोलेरो सवार चला गया, लेकिन कुछ देर बाद वह अपने साथियों संग लौटा और टोल पर जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान तोड़फोड़ करने के साथ टोल कर्मियों से मारपीट भी की गई. अब पुलिस इस मामले में आरोपियों की तलाश कर रही है. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है.
मवाना क्षेत्र में भैंसा गांव में मेरठ पौड़ी हाईवे पर हाल ही में टोल प्लाजा स्थापित हुआ है. जिसके बाद अब यहां से निकलने वाले वाहनों को टोल देकर ही गुजरना होता है. घटना मंगलवार आध रात की है. फुटेज में दिखता है कि एक बोलेरो सवार मेरठ की तरफ से आया. उसने टोल देने से इनकार किया. काफी कहासुनी हुई. उसके बाद तब तो वह चला गया, लेकिन कुछ ही देर बाद अपने कुछ साथियों संग दोबारा आया. इसके बाद टोलकर्मियों से मारपीट की गई. तोड़फोड़ भी की गई. टोलकर्मियों का आरोप है कि दबंगों ने फायरिंग भी की. टोल पर लगे सीसीटीवी कैमरों में यह पूरा वाकया रिकॉर्ड हो गया.