दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मयूर विहार के स्टार सिटी मॉल के ब्लैक मिरर क्लब में आपसी विवाद में चली गोली, एक युवक घायल - FIRING IN Club OF MAYUR VIHAR - FIRING IN CLUB OF MAYUR VIHAR

FIRING IN CLUB OF MAYUR VIHAR :नई दिल्ली के मयूर विहार फेस 1 इलाके के स्टार सिटी मॉल के ब्लैक मिरर क्लब में हुए दो गुटों के बीच विवाद हो गया. इस झगड़े में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर गोली चला दी. इस फायरिंग में एक युवक घायल हुआ है. पुलिस ने हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ब्लैक मिरर क्लब में आपसी विवाद में चली गोली,एक युवक घायल
ब्लैक मिरर क्लब में आपसी विवाद में चली गोली,एक युवक घायल (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 28, 2024, 11:39 AM IST

नई दिल्ली :मयूर विहार फेस 1 इलाके के स्टार सिटी मॉल के ब्लैक मिरर क्लब में दो गुटों के बीच झगड़ा हो गया . इस झगड़े में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर गोली चला दी.इस फायरिंग में एक युवक घायल हुआ है, जिसे इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. पुलिस ने हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है.

पूर्वी दिल्ली की एडिशनल डीसीपी अवनीश का बयान
पूर्वी दिल्ली की एडिशनल डीसीपी अवनीश ने बताया कि मयूर विहार थाना पुलिस को मयूर विहार फेज एक स्थित स्टार सिटी मॉल के ब्लैक मिरर क्लब में झगड़े की सूचना मिली .सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. घायल को अस्पताल में दाखिल कराया जा चुका था.पुलिस की टीम अस्पताल पहुंची. जहां घायल शोएब का बयान दर्ज किया गया .

फायरिंग में बाल-बाल बचा युवक

घायल शोएब ने बताया कि ब्लैक मिरर कैफ़े में हुए झगड़े में उसपर गोली चलाई गई है. गनीमत रही कि वह बाल बाल बच गया . गोली उसके पेट को टच करते हुए निकल गई है. एडिशनल डीसीपी ने बताया कि हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.और पूरे मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़े :कैफे में बर्थडे पार्टी करने के लिए आए युवकों ने मैनेजर से कहासुनी के बाद की फायरिंग, पांच आरोपी गिरफ्तार -

मॉल में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा
एडिशनल डीसीपी ने बताया कि मॉल में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके. क्लब के स्टाफ और मालिक को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है.आपको बता दे की दिल्ली के क्लब में फायरिंग की कई घटना के सामने आ चुकी है, लेकिन इसे रोकने का कोई इंतजाम नहीं किया गया है. क्लब में कई लोग हथियार लेकर जाते है. जिसका पता लगाने के लिए क्लब में कोई व्यवस्था नहीं होती है.

ये भी पढ़े :नंदू गैंग के शूटर ने की थी त‍िलक नगर में स‍िंगला स्‍वीट्स पर फायर‍िंग, वांटेड बदमाश अरेस्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details