बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बुलेट प्रूफ लैंड क्रूजर में चल रहे हैं पप्पू यादव, खासियत और कीमत जान आप हैरान रह जाएंगे

पप्पू यादव अब बुलेट प्रूफ कार में सफर कर रहे हैं. उनके दोस्त ने उन्हें विदेश से मंगवाकर यह गिफ्ट किया है. पढ़ें पूरी खबर.

निर्दलीय सांसद पप्पू यादव.
निर्दलीय सांसद पप्पू यादव. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 5 hours ago

पूर्णिया :पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं. उन्हें अब तक 20 बार धमकी मिल चुकी है. लगातार मिल रही धमकियों के बीच उनके दोस्त ने एक खास तोहफा दिया है. सांसद के जान को खतरे में देखते हुए उनके दोस्त ने एक बुलेटप्रूफ लैंड क्रूजर गिफ्ट किया है. अब पप्पू यादव इसी लैंड क्रूजर में अपनी यात्रा करते दिखाई दे रहे हैं.

दोस्त ने गिफ्ट की बुलेट प्रूफ लैंड क्रूजर गाड़ी :बताया जाता है कि पप्पू यादव के एक पुराने दोस्त (प्रकाश) ने बुलेट प्रूफ लैंड क्रूजर कार उन्हें गिफ्ट की. यह गाड़ी मंगलवार शाम पूर्णिया के उनके आवास अर्जुन भवन में देखी गई. जिसके बाद मीडिया ने उसने सवाल पूछा तो यह जरूर कहा कि यह लैंड क्रूजर उनके दोस्त ने उन्हें गिफ्ट में दी है. इस गाड़ी को 500 राउंड फायरिंग होने के बाद भी कुछ नहीं होगा.

ईटीवी भारत GFX. (ETV Bharat)

'रॉकेट लांचर से भी नहीं उड़ा सकते' :लैंड क्रूजर में बैठने से पहले पप्पू यादव ने कहा कि यह कार 25 नवंबर यानी सोमवार की रात यहां पहुंची है. मेरे एक दोस्त प्रकाश ने इसे दूसरे देश से मंगवाया. इसे ना आप ग्रेनेड से उड़ा सकते हैं और न रॉकेट लांचर से उड़ा सकते हैं. जब तक मैं गाड़ी में रहूंगा सुरक्षित रहूंगा.

''इस बुलेट प्रूफ लैंड क्रूजर पर किसी रॉकेट का भी असर नहीं होगा. इसलिए भले ही सरकार मेरी सुरक्षा को लेकर कुछ न करे, लेकिन पूरा बिहार और मेरे दोस्त मेरी सुरक्षा के लिए हर समय मौजूद हैं.''- पप्पू यादव, सांसद, निर्दलीय

अपने आवास पर पप्पू यादव. (ETV Bharat)

लैंड क्रूजर की खासियत : बता दें कि कार में बुलेटप्रूफ बैलिस्टिक ग्लास लगा है. ग्लास को बनाने में लीड और पॉलीकार्बोनेट का इस्तेमाल होता है. कार के बाहर और अंदर फ्रेम पर बैलिस्टिक लगाया जाता है. इससे धमाके का असर कम होता है. गाड़ी के टायर को खास तरीके से बनाया जाता है. इस पर बुलेट का असर नहीं होता है. इसकी कीमत 2 करोड़ 44 लाख रुपये है.

पप्पू यादव के घर पर लगा बुलेट प्रूफ लैंड क्रूजर (ETV Bharat)

मांग रहे कड़ी सुरक्षा : बता दें कि धमकी मिलने के बाद से लगातार पप्पू यादव सुरक्षा को बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. इस बाबत उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र भी लिखा था. बता दें कि फिलहाल पप्पू यादव Y कैटेगरी (स्टेट) की सुरक्षा में हैं. जिसमें BMP के 6 जवान रहते हैं. हालांकि वह केन्द्र से Z कैटेगरी की सुरक्षा की मांग कर रहे हैं. इसमें 10 कमांडो की संख्या रहती है. पप्पू यादव 6 बार सांसद रह चुके हैं.

ये भी पढ़ें :-

'हम दो साल से अलग-अलग रह रहे हैं...', पप्पू यादव के बयान से सांसद पत्नी ने खुद को अलग किया

'14 अक्टूबर से मिल रही थी धमकी, घर की भी रेकी की', पप्पू यादव ने किए कई खुलासे

ABOUT THE AUTHOR

...view details