छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मोहला मानपुर में पत्ता तोड़ने गए ग्रामीण को लगी गोली, जांच में जुटी पुलिस

Bullet fired on villager in Mohla Manpur: मोहला मानपुर में जंगल में पत्ता तोड़ने गए ग्रामीण को किसी अंजान शख्स ने गोली मार दी. गोली लगने से ग्रामीण की हालत गंभीर है. फिलहाल ये पता नहीं चल पाया है कि गोली किसने चलाई.

Bullet fired on villager in Mohla Manpur
पत्ता तोड़ने गए ग्रामीण को लगी गोली

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 9, 2024, 4:33 PM IST

मोहला मानपुर में पत्ता तोड़ने गए ग्रामीण को लगी गोली

मोहला मानपुर :नवगठित जिला मोहला मानपुर में जंगल में पत्ता तोड़ने गए शख्स को गोली लग गई. इसके बाद आनन-फानन में शख्स को अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल शख्स का इलाज जारी है. चिकित्सकों की मानें तो शख्स के सीने बंदूक का छर्रा लग गया है. हालांकि अब तक ये नहीं पता चल पाया है कि बंदूक किसने चलाई थी.

ये है पूरा मामला:दरअसल, ये पूरा मामला जिले नवगठित जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के खड़गांव थाना क्षेत्र का है. बोदरा गांव के रहने वाले 45 वर्षीय सगुन सिंह सलामे जंगल में पत्ता तोड़ने गए थे.पत्ता तोड़ने के दौरान सगुन को गोली चलने की आवाज सुनाई दी. सगुन सिंह वहीं गिर गया. घर नहीं लौटने पर ग्रामीणों ने जंगल में सगुन सिंह की तलाश की, तो सगुन जंगल में बिहोशी की हालत में पड़ा मिला. आनन-फानन में सगुन को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

शनिवार सुबह खड़गांव थाना में एक रिपोर्ट आई थी कि एक व्यक्ति शाम को पत्ता तोड़ने गए थे, जो कि घर नहीं आए. गांव वालों ने ढूंढा तो वह घायल अवस्था में पड़ा हुआ था. उसके सीने में चोट लगी थी. उनका कहना है कि यह पत्ता तोड़ने गए थे. कुछ सीने में लगा और वो बेहोश हो गए. फिलहाल शख्स का इलाज जारी है. पूरे मामले में पुलिस जांच कर रही है. -रत्ना सिंह, एसपी, मोहला मानपुर, अंबागढ़ चौकी

जांच में जुटी पुलिस:चिकित्सकों ने बताया कि सगुन के सीने में छर्रा फंसा हुआ है. प्राथमिक उपचार के बाद सगुन को मेडिकल कॉलेज अस्पताल राजनांदगांव रेफर कर दिया गया.पूरे मामले में पुलिस यह स्पष्ट नहीं बता पा रही है कि ग्रामीण पर नक्सलियों ने गोली चलाई है या फिर किसी और ने. फिलहाल मामले में पुलिस जांच की बात कह रही है.पुलिस नक्सली घटना सहित अन्य एंगल से मामले की जांच कर रही है.

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में पानी मांगने के बहाने घर में घुसे बदमाश और महिला को मार दी गोली
बीजापुर में नक्सलियों ने की बीजेपी नेता कैलाश नाग की हत्या, किडनैपिंग के बाद मारी गोली
कवर्धा जिला पंचायत सीईओ के गनमैन ने खुद को मारी गोली, पुलिस जांच में जुटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details