नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद के वार्ड 18, रजापुर की पार्षद शशि गौतम गोली लगने से घायल हो गईं. शनिवार को दशहरा के दिन शस्त्र पूजा के दौरान, उनके घर में रखी लाइसेंसी बंदूक से अचानक गोली चल गई, जिससे शशि गौतम के हाथ और पैर में चोटें आईं. उन्हें तुरंत यशोदा हॉस्पिटल, संजय नगर में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है और वह खतरे से बाहर हैं.
डबल बैरल गन से चली गोली :शशि गौतम के पति ने बताया कि उनके घर में पिता की डबल बैरल गन की पूजा हो रही थी. इसी दौरान, अचानक बंदूक को इधर से उधर किया गया जिससे गोली चल गई. जिसके छर्रे शशि गौतम के हाथ और पैरों में लगे. परिवार ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उनकी सर्जरी की तैयारी की. डॉक्टरों के मुताबिक, उनकी हालत खतरे से बाहर है.
दशहरा अस्त्र पूजन के दौरान चली गोली,वार्ड पार्षद घायल (ETV BHARAT) शस्त्र पूजा की प्रथा निभाते समय गलती से चली गन : दशहरे के पावन मौके पर, शस्त्र पूजा की प्रथा निभाते समय हुए इस हादसे की चर्चा पूरे इलाके में है. लेकिन राहत की बात यह है कि घायल महिला की हालत स्थिर है और जल्द ही वह स्वस्थ हो जाएंगी. डॉ. पवन गौतम, शशि के पति ने कहा, "यह एक दुर्भाग्यपूर्ण हादसा था, जो अनजाने में हुआ. हम उनके जल्द ही स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं."लाइसेंसी बंदूकों को लेकर बरतें सतर्कता : यह घटना दशहरे के दौरान शस्त्र पूजा की सुरक्षा को लेकर जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता को उजागर करती है. साथ ही घर में आर्मस रखने की लाइसेंस मिलने के बाद भी उसके रख रखाव को लेकर और सतर्क रहने की जरूरत है. हाल ही में फिल्म अभिनेता गोविंदा के पैर में गोली अपने ही लाइसेंसी बंदूक से लग गई थी और उन्हें कई दिनों तक अस्पताल में रहना पड़ा था.