बाराबंकी:बाराबंकी में सोमवार को भाजपा प्रत्याशी राजरानी रावत ने बड़े ही धूम-धड़ाके से अपना नामांकन का दूसरा सेट दाखिल किया. नामांकन से पहले नगर के राजकीय इंटर कॉलेज ऑडिटोरियम में भाजपा की एक जनसभा हुई, जिसमें जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा, जिला प्रभारी अवनीश पटेल, विधायक साकेन्द्र वर्मा और दिनेश रावत और एमएलसी अंगद सिंह समेत तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे. बता दें कि राजरानी रावत शुक्रवार को ही अपना नामांकन दाखिल कर चुकी थी. सोमवार को वह अपने नामांकन का दूसरा सेट दाखिल की है.
जुलूस में जबरदस्त भीड़
इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए स्वतंत्र देव सिंह ने कांग्रेस और सपा पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि यह चुनाव सरदार पटेल की जिन्ना से तुलना करने वालों को सबक सिखाने का है. कुछ लोग 500 किलोमीटर दूर जाकर फातिहा तो पढ़ सकते हैं, लेकिन अयोध्या में रामजी की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का निमंत्रण ठुकरा देते हैं. ऑडिटोरियम में जनसभा के बाद नामांकन जुलूस कलेक्ट्रेट के लिए निकला. जुलूस में जबरदस्त भीड़ थी. इस दौरान लखपेड़ाबाग चौराहे और पटेल तिराहे के पास कार्यकर्ता बुलडोजर लेकर खड़े रहे. जैसे ही जुलूस उधर से गुजरा उत्साहित कार्यकर्ताओं ने बुलडोजरों पर चढ़ गए और नारेबाजी करते हुए जुलूस पर जमकर फूल बरसाए.
साल 2019 में फिर हुई घर वापसी