माफिया अतीक के रिश्तेदार का मकान जमींदोज (Video Credits ETV BHARAT) प्रयागराज:बाहुबली माफिया अतीक अहमद के छोटे भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ के ससुराल वालों द्वारा वक्फ बोर्ड की जमीन पर कब्जा कर बनाए गए मकान पर आज दोपहर बुलडोजर चला. प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने माफिया के कब्जे वाली जमीन पर बने मकान को गिराने के लिए नोटिस जारी किया था.
शरफ की पत्नी जैनब के मकान पर चला बुलडोजर (video credit etv bharat) माफिया अतीक अहमद के छोटे भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ की पत्नी जैनब जिस आलीशान मकान में रहती थी, पीडीए के बुलडोजर ने उस आलीशान मकान को गुरुवार को जमींदोज कर दिया. इस कार्रवाई के दौरान पीडीए के अफसर, कई थानों की फोर्स के साथ ही डीसीपी दीपक भूकर और एसीपी वरुण कुमार भी मौजूद रहे.
7 बीघा जमीन हथिया ली थी
माफिया अशरफ की पत्नी जैनब और उसके भाइयों सद्दाम व जैद मास्टर ने वक्फ बोर्ड की 7 बीघा के करीब जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किया था. इसी के साथ इस जमीन पर अशरफ ने अपनी पत्नी जैनब के लिए आलीशान मकान बनवाया था. कब्जा करके नियमों के विपरीत बनाए गए इस मकान को जमींदोज करने के लिए पीडीए की तरफ से पहले से नोटिस जारी किया गया था. पीडीए ने इसके साथ ही ध्वस्तीकरण करने की विधिक प्रक्रिया पूरी कर ली है.
पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के इसी मकान में रहती थी जैनब
प्रयागराज के पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के सल्लाहपुर इलाके में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के दम पर अशरफ के सालों ने वक्फ बोर्ड की 50 करोड़ से अधिक कीमत की 7 बीघा जमीन पर कब्जा कर लिया था. वक्फ बोर्ड की जमीन कब्जा करने के आरोप में मुतवल्ली की तहरीर पर अशरफ की पत्नी जैनब और उसके भाइयों सद्दाम व जैद मास्टर समेत अन्य गुर्गों के खिलाफ पूरामुफ्ती थाने में नवंबर 2023 में मुकदमा दर्ज किया गया था. इसके साथ ही गैंगस्टर एक्ट 14 (1) के तहत कार्यवाई करते हुए पुलिस ने वक्फ बोर्ड की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर बनाए गए मकान को सील कर दिया था.अशरफ की पत्नी जैनब इसी मकान में रहती थी और इस आलीशान मकान की कीमत 5 करोड़ तक बताई जा रही है. अब इसी आलीशान मकान को प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने ध्वस्त किया है.
बता दें कि 24 फरवरी 2023 को हुए उमेश पाल ट्रिपल मर्डर केस में अशरफ के साथ ही उसकी पत्नी ज़ैनब फातिमा के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. जिसके बाद से अशरफ की पत्नी जैनब फरार है और पुलिस ने उसके ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा है.
यह भी पढ़ें :माफिया अतीक अहमद के करीबी इमरान हटिया के खिलाफ FIR दर्ज, अवैध प्लाटिंग करके जमीन बेचने का आरोप - Prayagraj News