चूरू.एसआई भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले के मुख्य आरोपी यूनिक उर्फ पंकज भांभू के भाई विवेक भांभू के मकान को चूरू नगर परिषद के आदेश पर सोमवार को ध्वस्त कर दिया गया. कार्रवाई के दौरान मौके पर भारी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था. वहीं, नगर परिषद ने पुलिस की सिफारिश पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया. एसपी जय यादव के निर्देशन में पूनिया कॉलोनी स्थित आरोपी के अवैध मकान पर बुलडोजर चलाया गया. डीएसपी सुनील झाझड़िया ने बताया गया कि यूनिक उर्फ पंकज भांभू एसआई भर्ती परीक्षा 2021, जेईएन भर्ती परीक्षा 2021 सहित अन्य भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक कर 500 से अधिक लोगों की सरकारी नौकरी लगवा चुका है. वहीं, फिलहाल आरोपी फरार चल रहा है. ऐसे में एसओजी ने आरोपी यूनिक उर्फ पंकज भांभू पर एक लाख का इनाम घोषित किया है.
भांभू एसआई भर्ती परीक्षा पेपर लीक कर करीब 10 भर्तियों में फर्जीवाड़ा कर लोगों को नौकरी लगवा चुका है. यूनिक उर्फ पंकज भांभू पुत्र जगदीश जाट (36) निवासी पूनिया कॉलोनी चूरू का रहने वाला है. खुद नकल करके वनपाल पद पर नौकरी हासिल करने वाले यूनिक भांभू ने पत्नी, भाई और बुआ के दो बेटों को भी लाभ पहुंचाया. यह सरकारी नौकरियों में पिछले छह साल से फर्जीवाड़ा कर रहा था.
पुलिस ने 12 आरोपियों पर घोषित किया इनाम : पुलिस ने यूनिक उर्फ पंकज भांभू पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया है. साथ ही आरोपी ओमप्रकाश ढाका पर 75 हजार, पोरव कालेर पर 50 हजार, हनुमान मीणा और शैतान राम विश्नोई पर 50 हजार, सम्मी उर्फ छम्मी विश्नोई पर 50 हजार, रिंकू और विनोद कुमार पर 50 हजार, भंवरलाल और दीपक राहड पर 25-25 हजार, वर्षा विश्नोई और सुनील बेनीवाल पर 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है. एसओजी ने इस मामले में 33 थानेदारों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से तीन ने चयन होने के बाद भी जॉइन नहीं किया था. गिरफ्तार अन्य 12 आरोपी गैंग के सक्रिय सदस्य हैं. अब फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद मामले में और नए नाम सामने आ सकते हैं.
आरोपी पंकज भांभू पर 1 लाख का इनाम :आरोपी यूनिक उर्फ पंकज भांभू (36) ने 10 लाख रुपए देकर पेपर लीक करवाया था. हसनपुरा की रवीन्द्र बाल भारती स्कूल से एसआई भर्ती का पेपर चुराया गया था. इसके लिए स्कूल के कर्मचारी राजेश को 10 लाख रुपए दिए थे. पेपर चुराने के बाद गिरोह के सदस्य जगदीश विश्नोई को वाट्सऐप के माध्यम से पेपर भेजा गया. वहां से पेपर सॉल्व करने वाले हैंडर्स के पास पेपर को पहुंचा गया.