कानपुर :जिले के 2 इलाकों में गुरुवार को बुलडोजर चलवा कर अवैध निर्माण को ध्वस्त कराया गया. एक ओर जहां कानपुर की मेयर प्रमिला पांडे शहर के मुस्लिम क्षेत्रों में बने प्राचीन मंदिरों को लगातार तलाश कर सुर्खियों में हैं तो वहीं गुरुवार को एक बार फिर कानपुर में उनका चिर परिचित अंदाज देखने को मिला.
कानपुर के 2 इलाकों में बुलडोजर एक्शन, अवैध निर्माण को कराया ध्वस्त - BULLDOZER RUNS IN KANPUR
मेयर प्रमिला पांडे ने रामबाग तो केडीए के अफसरों ने अर्रा में की कार्रवाई.
![कानपुर के 2 इलाकों में बुलडोजर एक्शन, अवैध निर्माण को कराया ध्वस्त कानपुर में अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10-01-2025/1200-675-23294116-thumbnail-16x9-news-12.jpg)
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jan 10, 2025, 11:36 AM IST
शहर के गीता नगर वार्ड में 'मेयर आपके द्वार' कार्यक्रम के दौरान मेयर रामबाग क्षेत्र का निरीक्षण कर रहीं थीं. इस दौरान मेयर को पता चला क्षेत्र में बहुत सारे अवैध निर्माण हैं, तो बिना देरी के ही मेयर ने एक्शन लेते हुए बुलडोजर मंगवाया और अवैध निर्माणों को चंद मिनट में ही ध्वस्त करा दिया. मेयर प्रमिला पांडे ने कहा अगर कहीं भी जनता को परेशानी होगी तो वह किसी को भी इसके लिए माफ नहीं करेंगी. अवैध निर्माण वालों के खिलाफ शहर में लगातार अभियान जारी रहेगा और बुलडोजर भी लगातार चलता रहेगा.
KDA के अफसरों ने 50 करोड़ की जमीन पर चलवाया बुलडोजर : शहर में जहां-जहां कानपुर विकास प्राधिकरण की जमीनों पर अवैध रूप से लोगों ने निर्माण करा लिए हैं. उनके खिलाफ भी लगातार प्राधिकरण अफसरों की ओर से बुलडोजर की कार्रवाई कराई जा रही है. गुरुवार को अर्रा बिनगंवा में केडीए के स्वामित्व वाली 50 करोड़ रुपए की जमीन पर हुए अवैध कब्जों को अफसरों ने बुलडोजर से पूरी तरीके से ध्वस्त करा दिया. कानपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष मदन सिंह गर्ब्याल ने कहा अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ कानपुर विकास प्राधिकरण के अफसरों द्वारा बुलडोजर की कार्रवाई चलती रहेगी.
यह भी पढ़ें :कानपुर में नौकरी दिलाने के बहाने ऑटो में युवती से गैंगरेप, पुलिस ने 2 आरोपियों को पकड़ा