लखनऊ : लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) के वीसी डाॅ. इन्द्रमणि त्रिपाठी द्वारा शहर में अवैध निर्माण और प्लाॅटिंग के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए गई हैं. इस क्रम में सोमवार को प्रवर्तन जोन पांच की टीम ने बीकेटी क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की. इस दौरान अस्ती रोड पर बिल्डर द्वारा अवैध रूप से बनाए गए 42 रो-हाउस भवनों पर बुलडोजर चलाकर समस्त निर्माण कार्य को ध्वस्त कर दिया गया.
अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया कि संदीप सिंह, अर्जुन सिंह द्वारा बीकेटी में अस्ती रोड पर विसमासूल स्कूल के आगे नायरा पेट्रोल पंप के सामने तीन बीघा क्षेत्रफल में अवैध रूप से 42 रो-हाउस भवनों का निर्माण कराया जा रहा था. एलडीए से मानचित्र स्वीकृत कराए बिना किए जा रहे उक्त निर्माण कार्य के विरुद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए कार्रवाई के आदेश दिए गए थे. आदेश के बाद प्रवर्तन जोन पांच की टीम ने पूर्व में दो बार स्थल पर कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माण को सील किया. साथ ही बिल्डर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए स्थानीय थाने में तहरीर दी थी, लेकिन इसके बाद निर्माण कार्य नहीं रोका और स्थल पर चोरी-छुपे सील तोड़कर भवनों में निर्माण व फिनिशिंग का कार्य करवा रहा था.