उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोसाईगंज में फिर चला एलडीए का बुलडोजर, ढहाए गए अवैध निर्माण - लखनऊ में बुलडोजर चला

गोसाईगंज में एक बार फिर एलडीए का बुलडोजर गरजा है. इस दौरान अवैध प्लाटिंग समेत अवैध निर्माण ढहा दिए गए.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 4, 2024, 7:30 AM IST

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में अवैध निर्माण के खिलाफ लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) लगातार कार्यवाही कर रहा है, जहां एक और अवैध प्लाटिंग के खिलाफ धवस्तीकरण की कार्यवाही की जा रही है तो वहीं दूसरी ओर बिना नक्शा पास कारण मानकों के विपरीत बन रही बिल्डिंग को सीज करने की कार्यवाही की जा रही है. एलडीए ने शनिवार को भी अवैध निर्माण के खिलाफ कार्यवाही की है.

लखनऊ विकास प्राधिकरण के वीसी इन्द्रमणि त्रिपाठी के निर्देश पर शहर में अवैध निर्माण व प्लाटिंग के खिलाफ लगातार चलाये जा रहे अभियान के तहत शनिवार को गोसाईंगंज क्षेत्र में बड़ी कार्यवाही की गयी. एलडीए के प्रवर्तन टीम ने यहां शाईन सिटी ग्रुप की अवैध सोलिटेयर सिटी (Bulldozer razed Shine City) पर बुलडोजर चलाया. दिन भर चली कार्यवाही के दौरान डेवलपर द्वारा स्थल पर विकसित की गयी सड़कें, नाली, बाउन्ड्रीवाॅल, भूखण्डों के डिमार्केशन के लिए ईंटों से की गई चुनाई आदि के कार्य को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया.

प्रवर्तन जोन दो की जोनल अधिकारी प्रिया सिंह ने बताया कि शाईन सिटी के राशिद नईम द्वारा गोसाईंगंज-मोहनलालगंज रोड पर इंदिरा नहर के किनारे 20 बीघा क्षेत्रफल में अवैध रूप से प्लाटिंग करते हुए सोलिटेयर सिटी नाम से कॉलोनी विकसित की जा रही थी. एलडीए से ले-आउट स्वीकृत कराए बिना की जा रही इस अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध विहित न्यायालय ने वाद योजित करते हुए ध्वस्तीकरण के आदेश पारित किए थे. आदेश के अनुपालन में आज सहायक अभियंता शिवा सिंह के नेतृत्व में अवर अभियंता नागेन्द्र मिश्रा व ऋतुपाल द्वारा एलडीए पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से अवैध प्लाटिंग के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही करायी गयी. सहायक अभियंता ने बताया कि निजी विकासकर्ताओं द्वारा स्थल पर किये गये समस्त प्रकार के निर्माण व विकास कार्यों को कार्यवाही के दौरान ध्वस्त कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details