उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में सपा नेता हाजी रजा के कमर्शियल कॉम्पलेक्स पर चला बुलडोजर, 20 करोड़ की प्रॉपर्टी हुई जमींदोज - Fatehpur News - FATEHPUR NEWS

यूपी के फतेहपुर जिले में सपा नेता हाजी रजा के कमर्शियल कॉम्पलेक्स (Fatehpur News) पर प्रशासन का बुलडोजर चला है. आरोप है कि बिना नक्शा पास कराए इस कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया गया था.

फतेहपुर में जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई
फतेहपुर में जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई (Photo credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 27, 2024, 3:47 PM IST

Updated : Aug 27, 2024, 7:42 PM IST

फतेहपुर : उत्तर प्रदेश के जनपद फतेहपुर की सदर कोतवाली क्षेत्र में जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. प्रशासन ने बाकरगंज चमड़ा मंडी के पास बने करोड़ों के कमर्शियल कॉम्प्लेक्स पर बुलडोजर की कार्रवाई करते हुए जमींदोज कर दिया. यह कॉम्प्लेक्स समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता हाजी रजा का बताया जा रहा है.

जानकारी देते एसपी धवल जायसवाल (Video credit: ETV Bharat)

सपा नेता हाजी रजा ने पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ कुछ दिनों पहले टिप्पणी की थी. बताया जा रहा है कि यह इमारत फरीद अहमद, राजा मोहम्मद और आयशा खातून के नाम पर दर्ज है, जिसे बिना नक्शा पास कराए अवैध रूप से बनाया गया था. इस मामले में शहर कोतवाल तारकेश्वर राय ने बताया कि हाजी रजा पर लगभग दो दर्जन मुकदमे दर्ज हैं. यह हिस्ट्रीशीटर और कुख्यात अपराधी है. यह गैंग बनाकर लोगों और सरकारी सम्पत्तियों पर अवैध कब्जा किया करता था.




एसपी धवल जायसवाल ने बताया कि जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कुख्यात गैंगस्टर हाजी रजा उर्फ हाजी मोहम्मद के निर्माणाधीन शॉपिंग काॅम्प्लेक्स के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है. यह कार्रवाई उत्तर प्रदेश निर्माण कार्य विनियमित अधिनियम 1958 की धारा 10 के अंतर्गत की जा रही है. इसमें ध्वस्तीकरण की कार्रवाई हो रही है, जिसमें कंस्ट्रक्शन हुआ है. इस जमीन की बाजार में कीमत कुल 20 करोड़ रुपये से अधिक है. हाजी रजा के ऊपर जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 23 से अधिक मुकदमे पंजीकृत हैं. ये डी-69 गैंग का कुख्यात सदस्य है और ये इस थाने में हिस्ट्रीशीटर भी है. इसके विरुद्ध जो भी मुकदमे पंजीकृत हैं, उनमें विधिक कार्रवाई आगे भी की जा रही है.

उन्नाव में ढाई करोड़ की सरकारी जमीन पर चला बुलडोजर: उन्नाव में मंगलवार को अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की गयी. सदर तहसील के उप जिलाधिकारी ने लगभग 2 करोड़ रुपए कीमत की सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराया. साथ ही कब्जा करने वालों पर कार्रवाई गयी. इस जमीन पर चारों तरफ से बाउंड्री वॉल और गेट बनाकर अतिक्रमण किया गया था. इस पर बुलडोजर चलाकर जमीनदोज कर दिया गया.

यह भी पढ़ें : सपा नेता हाजी रजा पर जिला बदर की कार्रवाई, गैंगस्टर ने जताई हत्या की आशंका

यह भी पढ़ें : कौन है BSP का पूर्व MLC हाजी इकबाल, जिसकी 4000 करोड़ रुपए की यूनिवर्सिटी ईडी ने कुर्क की - Haji Iqbal ED Glocal University

Last Updated : Aug 27, 2024, 7:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details