श्रीगंगानगर.पुलिस ने जिले में शुक्रवार को नशा तस्कर के घर पर बुलडोजर चलाया और सरकारी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त करवाया. आरोपी डोडा पोस्त की तस्करी में सक्रिय रूप से सलिंप्त है. उसने अवैध रूप से संपत्ति अर्जित कर सरकारी भूमि पर कब्जा कर मकान तैयार किया था.
सीओ सिटी आईपीएस बी आदित्य ने बताया कि पुलिस महानिदेशक उत्कल रंजन साहू के आदेश पर इस तरह की कार्रवाईयां की जा रही हैं. उन्होंने बताया कि तस्करों से सम्बन्धित सूचनाओं के संकलन पर पता चला कि श्रीगंगानगर के श्याम नगर में रवि बिश्नोई नाम का तस्कर डोडा पोस्त की तस्करी में सक्रिय रूप से सलिंप्त है. रवि बिश्नोई पर पूर्व में एनडीपीएस के चार मुकदमे दर्ज हैं. रवि बिश्नोई ने पुरानी आबादी के श्यामनगर के वार्ड नंबर 9 में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करके अवैध रूप से मकान बना रखा है.