सरगुजा : जिले के मैनपाट वन परिक्षेत्र के बिसरपानी बीट में अतिक्रमण हटाने गए वन रक्षकों से एक युवक ने मारपीट किया था. जिसके बाद वन रक्षकों ने पहले युवक के खिलाफ केस दर्ज कराया, फिर आज वन विभाग की टीम ने युवक के अवैध रूप से बने घर पर बुलडोजर चलाया है. ईटीवी भारत ने वन रक्षक से मारपीट की खबर को प्रमुखता से दिखाया था, जिसके बाद वन विभाग हरकत में आया और अतिक्रमण पर बुलडोजर कार्रवाई की गई है.
वन रक्षकों से मारपीट युवक को पड़ा भारी : मैनपाट वन परिक्षेत्र के बिसरपानी बीट में वन भूमि पर अवैध तरीके से घर बनाया गया था, जिसे वन विभाग की उड़नदस्ता टीम ने जमींदोज कर दिया है. आज वन विभाग की उड़नदस्ता टीम और स्थानीय वन विभाग की टीम ने 0.83 हेक्टेयर भूमि पर बने अवैध घर को ध्वस्त कर अतिक्रमण खाली कराया है. इससे पहले तीन बार मकान मालिक को नोटिस दिया गया था. बावजूद इसके अतिक्रमण नहीं हटाया गया. जिसके बाद अतिक्रमण हटाने गए वन रक्षकों से युवक ने मारपीट किया था.