उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में 21 करोड़ की जमीन पर कब्जा कर बनाए प्लॉट, फिर आया बुलडोजर... - bulldozer action in kanpur - BULLDOZER ACTION IN KANPUR

कानपुर में KDA ने अवैध कब्जे के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई, पनकी में अवैध अतिक्रमण हटवाया

bulldozer action in kanpur development authority kda ran baba bulldozer panki illegal plot
कानपुर में पनकी में गरजा बुलडोजर. (photo credit: kanpur development authority)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 5, 2024, 7:58 AM IST

कानपुर: शहर में कानपुर विकास प्राधिकरण (KDA) के अफसर को लगातार इस बात की शिकायतें मिल रही थी कि पनकी वह गंगागंज क्षेत्र में कई लोग अवैध रूप से प्लाटिंग कर रहे हैं. सूचना की पड़ताल करने के लिए जब केडीए के प्रशासनिक अफसर मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि कई लोगों ने अवैध रूप से जमीनों पर कब्जा कर रखा है और सीमेंट के पत्थरों से बाउंड्री वॉल भी करा ली है. ऐसे में आनन-फानन ही अफसरों ने बिना देरी किए पनकी गंगागंज में जहां 6360 वर्ग मीटर जमीन को बुलडोजर से खाली कराया.

वहीं, बारासिरोही में 2000 वर्ग मीटर से अवैध कब्जे हटाए गए. इस पूरे मामले को लेकर केडीए के उप जिलाधिकारी डॉ रवि प्रताप सिंह ने बताया कि शुक्रवार को जो अवैध कब्जा हटाने को लेकर कार्रवाई केडीए के अफसरों ने की है. उसमें करीब 21 करोड़ रुपए की जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया है.


आवासीय योजनाओं का लाभ मिलेगा: कानपुर विकास प्राधिकरण के अफसर को शहर में चकरी कल्याणपुर पनकी बिठूर समेत अन्य थाना क्षेत्र में लगातार इस बात की शिकायतें मिल रही हैं कि यहां कई लोगों ने अवैध कब्जे करके वहां पर प्लॉटिंग कर दी है. ऐसे में जब केडीए के अफसरों की ओर से अभियान चलता है तो फौरन ही कब्जे वाली जमीनों पर बुलडोजर दौड़ाया जाता है. वही केडीए के वीसी मदन सिंह गर्ब्याल ने कहा कि केडीए की ओर से जहां-जहां जमीनों को कब्जा मुक्त कराया जा रहा है. वहां पर हम आमजन के लिए आवासीय योजनाओं को लाएंगे। जिससे आमजन अपने मनपसंद घर को बनवा सकें.


ABOUT THE AUTHOR

...view details