उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दीपावली पर पत्नी ने ससुराल आने से किया इंकार तो पति ने डेढ़ साल के बेटे के साथ दे दी जान

FATHER COMMITS SUICIDE WITH SON : बुलंदशहर की घटना. आत्महत्या से पहले बनाया वीडियो. पत्नी पर लगाए गंभीर आरोप.

पिता ने अपने बेटे के साथ आत्महत्या कर ली.
पिता ने अपने बेटे के साथ आत्महत्या कर ली. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 4 hours ago

बुलंदशहर :पत्नी से अनबन होने और दीपावली पर उसके घर न आने पर पति ने कार में बेटे के साथ आत्महत्या कर ली. इसके पहले उसने एक वीडियो भी बनाया. इसमें उसने पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए. मामला अनूपशहर कोतवाली इलाके के गांव तेलिया नगला का है. युवक कार से पत्नी को साथ लाने के लिए उसके मायके पहुंचा था. पत्नी ने साथ आने से मना किया तो वह अपने दोनों बेटों को लेकर चला गया.

बुलंदशहर कोतवाली देहात इलाके के गांव जटापुर निवासी 30 वर्षीय पुनीत सिंह की शादी करीब 4 साल पहले अनूपशहर कोतवाली इलाके के गांव तेलियानगला निवासी देवदत्त की पुत्री अंशु के साथ शादी हुई थी. दंपत्ति के 2 बेटे हैं. इनमें से विराट (03) बड़ा है, जबकि युवराज डेढ़ साल का है. पिछले सात माह से पति-पत्नी के बीच अनबन चल रही थी. नाराज होकर पत्नी अपने मायके गांव तेलियानगला में दोनों बेटों के साथ रह रही थी.

पुनीत ने कई बार पत्नी को मनाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं मानी. सोमवार की शाम को पुनीत कार से तेलियानगला पहुंचा था. रात में रुकने के बाद उसने पत्नी को समझाते हुए अपने साथ घर चलने की बात कही. इसके बावजूद पत्नी नहीं मानी. इस बीच मौका पाकर पुनीत ने दोनों बेटों को कार में बैठा लिया. इसके बाद वहां से निकल गया.

बच्चों के नजर न आने पर परिवार के लोग उनकी तलाश कर रहे थे. बुधवार शाम को स्थानीय लोगों ने परिजनों को सूचना मिली कि गांव तेलियानगला के पास अनूपशहर-अलीगढ़ रोड पर डुप्ला पुल के नजदीक एक कार खड़ी है. परिवार के लोग मौके पर पहुंचे तो कार में विराट ठीक हालत में मिला. जबकि युवराज और पुनीत बेहोश थे.

परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. सीओ अनूपशहर गिरिजा शंकर त्रिपाठी ने बताया कि एंबुलेंस की मदद से दोनों को सीएचसी अनूपशहर ले जाया गया. यहां युवराज को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. जबकि पुनीत को हायर सेंटर रेफर कर दिया. वहां उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गई. सीओ ने बताया कि तहरीर मिलने पर मामले में कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें :लखनऊ में पत्नी गई मायके तो पति ने मौत को लगा लिया गले

ABOUT THE AUTHOR

...view details