बुरहानपुर।बुजुर्ग महिला के लिए बुरहानपुर जिला अस्पताल के डॉक्टर मसीहा साबित हुए. महिला के पेट में बहुत बड़ी गठान थी. जिला अस्पताल के मुख्य सर्जन डॉ. दर्पण टोके के नेतृत्व में 7 डॉक्टर्स की टीम ने बहादरपुरा गांव निवासी 65 वर्षीय सईदा बी के पेट से 7.5 किलो की गठान निकाली. इसके लिए 2 घंटे तक ऑपरेशन किया गया. डॉ. दर्पण टोके के साथ डॉक्टर्स की टीम ने महिला का सफल ऑपरेशन किया.
महिला का पेट फूलता ही जा रहा था
जिला अस्पताल की इस बड़ी उपलब्धि पर डॉक्टरों ने हर्ष जताया है. इस महिला को कई दिनों से पेट में असहनीय पीड़ा थी. परिजनों ने उसे 3 निजी अस्पतालों में दिखाया, लेकिन कोई निराकरण नहीं निकल पाया. जब महिला के परिजन डॉ.कापड़िया के निजी क्लिनिक पहुंचे तो उन्हें जिला अस्पताल में ऑपरेशन कराने की सलाह दी गई. बता दें कि महिला का पेट फूल गया था. वह बीमार रहती थी. परिजनों ने महिला को मुम्बई, दिल्ली सहित भोपाल जैसे महानगरों में दिखाया लेकिन इलाज नहीं हो सका.
ये खबरें भी पढ़ें... |