अजमेर :शनिवार को अंतरराष्ट्रीय पुष्कर पशु मेला 2024 का विधिवत आगाज होने के साथ ही पुष्कर के मिट्टी के दड़ो में सतरंगी संस्कृति की छठा बिखरने लगी है. मेले में राजस्थान से ही नहीं बल्कि अन्य राज्यों से भी बड़ी संख्या में पशुपालक अपने पशुओं को लेकर आए हैं. यूं तो पुष्कर मेले में ऊंट और घोड़े आकर्षण का केंद्र रहते हैं, लेकिन एक विशाल भैंसा भी लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. मेले में आया यह भैंसा 'अनमोल' है, जिसकी कीमत करोड़ों में है.
अंतरराष्ट्रीय पुष्कर पशु मेला शुरू हो चुका है. मिट्टी के दड़ो में पशुपालकों का एक अलग ही गांव बस गया है. यहां हर तरफ तंबू लगे हैं और इनमें पशुपालक अपने पशुओं के साथ डेरा जमाए बैठे हैं. इन पशुओं में हरियाणा के सिरसा जिले के हिस्सू गांव से आया विशाल भैंसा चर्चा का विषय बना हुआ है. विशाल भैंसे का नाम अनमोल है. अनमोल गत वर्ष भी पुष्कर मेले में आया था. इस बार भी अनमोल लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. लोग भारी भरकम अनमोल के साथ सेल्फी ले रहे हैं.
'अनमोल' बना आकर्षण का केंद्र (वीडियो ईटीवी भारत अजमेर) पढ़ें.Special : मिलिए चूरू के 'राजा' से, 14 क्विंटल वजन वाले इस भैंसे की कीमत सुन आप भी हो जाएंगे हैरान
प्रति दिन खर्च एक हजार से 1500 : अनमोल के मालिक पलमिन्द्र गिल बताते हैं कि अनमोल का वजन 1500 किलो है. उसकी उम्र 8 वर्ष है. इसके पिता m29 भी उनके पास थे. इसकी मां और बहन भी थी, लेकिन उनका खर्च नहीं उठाया जा रहा था, इसलिए उन्हें बेचना पड़ा. गिल ने दावा किया कि अनमोल के सभी फीमेल बच्चे 21 किलो से कम दूध नहीं दे रहे हैं. अनमोल की मां का 25 किलो तक दूध देने का रिकॉर्ड है. उन्होंने बताया कि अनमोल फ्रूट से लेकर ड्राई फ्रूट तक सब खाता है. खुराक में इसको अंडे, मक्की, सोयाबीन, देसी घी, दूध, खल, हरा चारा भी खाता है, अनमोल के मालिक पलमिन्द्र गिल ने बताया कि अनमोल की खुराक का खर्च प्रति दिन एक हजार से 1500 है.
सीमन की है डिमांड :उन्होंने बताया कि अनमोल के सीमन की काफी डिमांड है. सप्ताह में दो बार उसका सीमन निकाला जाता है. एक बार निकले गए सीमन 300 से 900 भैंसों के काम आता है. यह सीमन की गुणवक्ता पर निभर है. नस्ल सुधार के लिए वे अनमोल का सीमन पशुपालकों को 250 रुपए में बेचते हैं. उन्होंने यह भी बताया कि अनमोल को वह सभी मेलों में लेकर जाते हैं.
पढ़ें.ड्राइ फ्रूट खाने वाला गोलू-2 भैंसा, 10 करोड़ कीमत, 30 हजार बच्चों का है बाप
23 करोड़ का अनमोल :पलमिन्द्र बताते हैं कि अनमोल को लेकर वह गत वर्ष भी पुष्कर मेले में आए थे. यहां किसी बड़े व्यापारी ने उसकी कीमत 23 करोड़ लगाई थी. इसके बाद जब अनमोल को उत्तर प्रदेश में एक मेले में लेकर गए वहां भी एक व्यापारी ने वही कीमत लगाई जो पहले पुष्कर में अनमोल की लग चुकी है. उन्होंने बताया कि अनमोल हमारे परिवार का सदस्य है. मेले में प्रदर्शनी के उद्देश्य से अनमोल को लेकर आते हैं. अनमोल को बेचने का उनका कोई इरादा नहीं है. अनमोल पर होने वाला खर्च उसके सीमन से पूरा हो जाता है. उन्होंने कहा कि पुष्कर मेले में गत वर्ष की तुलना में बेहतर माहौल है.